ऐसा क्या खास है आईफोन 16 में कि भारत के स्टोर्स पर भी इसे खरीदने उमड़ी भीड़? जानिए सभी फीचर्स

अभिषेक

ADVERTISEMENT

From September 20, BigBasket consumers from Bengaluru, Delhi-NCR and Mumbai can order iPhone 16 with ultra-fast delivery at their homes..
From September 20, BigBasket consumers from Bengaluru, Delhi-NCR and Mumbai can order iPhone 16 with ultra-fast delivery at their homes..
social share
google news

iphone 16 Series: पिछले दिनों दुनिया भर में एप्पल ने अपने आईफोन की नई सीरीज iphone 16 लॉन्च की. लॉन्च के बाद ही लोगों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. पहले इसके प्री ऑर्डर हुए उसके बाद आज से ये एप्पल के स्टोर पर मिलने लगा है. iphone खरीदने के लिए आज सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिली. कोई 21 घंटे तो कोई 17 घंटे से लाइन में लगा हुआ था. सैकड़ों लोग सुबह-सुबह एप्पल स्टोर की तरफ भागते हुए नजर आए और लाइन में भी धक्का-मुक्की करते देखे गए. ये सब तो ठीक है लेकिन iphone 16 में ऐसा क्या खास है जिससे लोग इसे इतनी मशक्कत कर के खरीदना चाह रहे है. आइए आपको बताते हैं. 

पहले जानिए कौन-कौन से मॉडल हुए लॉन्च और क्या है कीमत 

एप्पल ने iPhone 16 सीरीज में चार नए मॉडल iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 Pro Max लॉन्च किया है. नए मॉडल्स में डिजाइन से लेकर फीचर्स तक के मामले में कई चीजे नई देखने को मिल रही है. सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि, नए आईफोन को एप्पल ने अपने नए सीरीज के iphone के कीमत बढ़ाए नहीं है. आज तक ऐसा कभी देखने को नहीं मिला है. यह पहली बार है जब एप्पल ने ऐसा किया है. 

iPhone 16 और iPhone 16 Plus को पांच कलर वेरिएंट में पेश किया है. इसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 और iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है. वहीं iPhone 16 Pro (128GB) की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है. iPhone 16 Pro Max (256GB) की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है. 

नए iphone में क्या खास फीचर्स?

iPhone 16 के बेस मॉडल का लुक इस बार बदल गया है. iPhone 16 और iPhone 16 Plus में कैप्सूल के आकार के मॉड्यूल में एक के ऊपर एक कैमरे लगे हुए है. हालांकि, iPhone 16 Pro मॉडल पिछले वाले सीरीज की तरह ही ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ है. फीचर्स की बात करें तो iPhone 16 में आपको 6.1-inch और iPhone 16 Plus में 6.7-inch का डिस्प्ले मिलेगा. स्क्रीन ब्राइटनेस 2000 Nits की है. इसमें आपको कैमरा कैप्चर बटन है, जिसका इस्तेमाल करके एक क्लिक में कैमरा को एक्सेस कर पाएंगे. साथ ही इससे यूजर्स फोटो भी क्लिक कर सकेंगे. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

प्रोसेसर- इसमें A18 चिपसेट है, जो 3nm आर्किटेक्चर पर बना है. इसमें 6 कोर CPU है, जिसमें 2 परफॉर्मेंस कोर्स और 4 एफिशिएंसी कोर्स हैं.

कैमरा- इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. इसमें ड्यूल लेंस दिया गया है और 2X टेलीफोटो ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट है.

ADVERTISEMENT

बैटरी- इसमें 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है.

ADVERTISEMENT

डिजाइन- इसमें एरोस्पेस ग्रेड एल्युमिनियम डिजाइन है और ग्लास सेरेमिक शील्ड से सुरक्षा मिलती है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT