ईरान में महिला ने हिजाब विवाद में उतार दिये कपड़े, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

शुभम गुप्ता

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Iran Hijab Protest: ईरान में महिलाएं लंबे समय से सख्त हिजाब कानून का विरोध कर रही हैं. हाल ही में, एक महिला ने विरोध जताने के लिए सार्वजनिक स्थान पर अपने कपड़े उतार दिए. इससे यह मुद्दा फिर से चर्चा में आ गया है. रिपोर्ट्स और ऑनलाइन वीडियो के अनुसार, इस्लामिक ड्रेस कोड का विरोध करने के लिए महिला ने यह कदम ईरानी विश्वविद्यालय में उठाया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी के एक ब्रांच में सुरक्षा गार्डों ने महिला को हिरासत में लिया. इस बारे में यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता अमीर महजोब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पुलिस जांच में यह पाया गया कि महिला गंभीर मानसिक दबाव और मनोविकार से पीड़ित थी.

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि महिला ने यह कदम जानबूझकर उठाया था. एक यूजर ने लिखा कि ज्यादातर महिलाओं के लिए सार्वजनिक रूप से अंडरवियर में रहना शर्मनाक है, लेकिन यह अधिकारी के हिजाब पर अनिवार्यता के दबाव का एक प्रतिक्रिया स्वरूप था. यह घटना विरोध के तौर-तरीके पर भी सवाल खड़े करती है.

महिला को मानसिक अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा

ईरान के समाचार पत्र Hamshahri के अनुसार, एक सूत्र ने कहा है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार महिला गंभीर मानसिक समस्याओं से जूझ रही थी. जांच के बाद, संभवतः उसे मानसिक अस्पताल में भेजा जा सकता है. महिला की पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन घटना ने देश में फिर से हिजाब विरोधी आंदोलन को बल दिया है.

ADVERTISEMENT

2022 में शुरू हुआ हिजाब विरोध आंदोलन

ईरान में 2022 में हिजाब विरोधी आंदोलन तब शुरू हुआ जब नैतिकता पुलिस की हिरासत में एक ईरानी कुर्द महिला की मौत हो गई. उस घटना के बाद से हिजाब कानून का विरोध करने वाली महिलाओं की संख्या में इजाफा देखा गया है. सरकार और सुरक्षा बलों ने इस विद्रोह को दबाने की कोशिश की, जिसमें कई लोगों की मौत भी हुई थी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT