PM Kisan 19th Installment: इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे 2000 रुपये, जानें कब आएगा 19वीं किस्त का पैसा

बृजेश उपाध्याय

ADVERTISEMENT

तस्वीर: AI
तस्वीर: AI
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

PM किसान योजना का लाभ लेने के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन.

point

हर 4 महीने में आता है पीएम किसान का पैसा.

PM किसान का लाभ ले रहे किसानों को अब 19वीं किश्त का बेशब्री से इंतजार है. अभी तक किसानों को 18वीं किश्त का पैसा मिल चुका है. केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ बड़ी संख्या में किसान ले रहे हैं. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपए मिलते हैं.

मीडिया रिपार्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार पीएम किसान की 19वीं किश्त अगले साल यानी 2025 में फरवरी के महीने तक जारी कर सकती है. ध्यान देने वाली बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वीं किश्त 5 अक्तूबर को महाराष्ट्र के वाशिम जिले जारी की थी. किसानों को 18वीं किश्त का पैसा मिले 2 महीने से ज्यादा हो गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि फरवरी तक 19वीं किश्त का पैसा भी मिल जाएगा. 

तीन किश्तों में इतना पैसा आता है खाता में 

पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में साल भर में 3 किश्तें आती हैं. ये किश्तें 2000 रुपए की होती हैं. यानी हर 4 महीने में किसानों के खाते में 2000 रुपए मिलते हैं. 

ADVERTISEMENT

अगली किश्त पाने के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन 

यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए योग्य हैं पर इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं तो इस प्रोसेस का इस्तेमाल कर फटाफट रजिस्ट्रेशन करा लें. आपके भी खाते में आने लगेंगे पैसे. 

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. 
  •  'New Farmer Registration' ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अपनी जानकारी जैसे कि आधार, मोबाइल फोन नंबर और बैंक अकाउंट वगैरह फील करें. 
  • जरूरी दस्तावेज जैसे लैंड ओनरशिप और बैंक पासबुक अपलोड करें.
  •  ऐप्लिकेशन सबमिट होने के बाद वैरिफिकेशन होगा. 

इसके बाद आपका नाम ऐड होता है तो आपके भी खाते में हर महीने 2000 रुपए आने लगेंगे. यानी आप भी पीएम किसान सम्मान निधि की इस योजना से जुड़कर इसका लाभ ले सकते हैं. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: 

ADVERTISEMENT

NPS Vatsalya Yojna: बच्चों के लिए आ गई केंद्र सरकार की ये नई स्कीम, जानिए इसकी Full डिटेल
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT