सेक्स मंत्रालय के गठन की तैयारी, डेट और सुहागरात के लिए सरकार देगी पैसे
Russia को अपनी घटती जनसंख्या का डर सताने लगा है. इस मुद्दे को लेकर रूस सरकार ने प्रजनन दर को बढ़ाने के लिए कुछ अलग और अनोखे तरीकों पर विचार करना शुरू कर दिया है. अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रूस में सेक्स मंत्रालय बनाने का प्रस्ताव लाने पर विचार किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
Russia Sex Ministry: रूस-यूक्रेन के बीच जंग को लगभग तीन साल हो गए हैं. इस बीच रशिया को अपनी घटती जनसंख्या का डर सताने लगा है. इस मुद्दे को लेकर रूस सरकार ने प्रजनन दर को बढ़ाने के लिए कुछ अलग और अनोखे तरीकों पर विचार करना शुरू कर दिया है. उनके इस विचारों की दुनिया भर में चर्चा हो रही है. रूस का पड़ोसी देश चीन और भारत लगातार जनसंख्या वृद्धि का सामना कर रहे हैं, जबकि उनके मित्र देश रूस में प्रजनन दर में गिरावट की समस्या बढ़ती जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रूस में सेक्स मंत्रालय बनाने का प्रस्ताव लाने पर विचार किया जा रहा है.
इस प्रस्ताव की समीक्षा फैमिली प्रोटेक्शन, पाटर्निटी, मैटरनिटी, और चाइल्डहुड कमेटी की अध्यक्ष नीना ओस्तानिना कर रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, जनसंख्या वृद्धि के लिए रात 10 बजे से सुबह 2 बजे तक इंटरनेट और लाइट बंद करने जैसी योजनाओं पर भी चर्चा हो रही है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक बयान भी काफी चर्चा में रहा था जब उन्होंने रूस के लोगों से सेक्स के लिए टाइम निकालने के लिए कहा था. उन्होंने कहा था कि ऑफिस में लंच और कॉफी ब्रेक के दौरान सेक्स करें.
सरकार देगी आर्थिक मदद
रूस सरकार ने जनसंख्या को बढ़ाने के लिए कई तरह की आर्थिक प्रोत्साहन योजनाएं शुरू की हैं. सरकार, लोगों से अपील कर रही है कि शादी की रात दंपती होटल में ठहरें.ऐसे में उन्हें सहयोग राशि के रूप में 26,300 रूबल दिए जाएंगे. इसके अलावा, खाबरोवस्क में 18 से 23 वर्ष की छात्राओं को बच्चे पैदा करने पर £900 की आर्थिक मदद दी जाएगी. वहीं, चेल्याबिंस्क में पहले बच्चे के जन्म पर £8,500 का इनाम भी रखा गया है. ये कदम देश में घटती जन्म दर को बढ़ाने के लिए किए जा रहे हैं.
जनसंख्या गिरावट पर सरकार की चिंता
रूस की जनसंख्या वृद्धि दर अब बेहद कम हो गई है. ये प्रति महिला 1.5 बच्चे है, जबकि स्थिर जनसंख्या के लिए यह दर 2.1 होनी चाहिए. यूक्रेन युद्ध और अन्य कारणों से एक बड़ी संख्या में युवा देश छोड़ चुका है, जिससे जन्म दर पर और अधिक प्रभाव पड़ा है. 1999 के बाद से यह सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. इस साल जून में जीवित जन्मों की संख्या घटकर एक लाख से भी कम रह गई है.
ADVERTISEMENT
आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से जून के बीच पिछले साल की तुलना में इस साल 16,000 कम बच्चों का जन्म हुआ है. जनसंख्या गिरावट और बढ़ सकती है. क्योंकि अनुमान है कि पिछले साल की तुलना में 2024 में 49,000 अधिक मौतें होंगी. इस स्थिति ने रूस सरकार को गंभीर चिंता में डाल दिया है और जनसंख्या को स्थिर रखने के लिए नए कदम उठाने पर विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है.
ADVERTISEMENT