BMW से उतारकर ट्रैफिक सिग्नल पर पेशाब करने वाले शख्स की पूरी कहानी आई सामने 

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Pune BMW Urine Case: महाराष्ट्र के पुणे में ट्रैफिक सिग्नल पर पेशाब करते हुए एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ था, अब इस मामले में पुलिस ने गौरव आहूजा नाम के एक व्यक्ति को अरेस्ट कर लिया है. इस घटना की वीडियो सोशल पर खूब वायरल हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया. इस घटना का वीडियो मौके पर ही मौजूद किसी दूसरे यात्री ने रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में गौरव आहूजा अपनी BMW कार से उतरकर ट्रैफिक सिग्नल पर पेशाब करने के साथ ही अश्लील इशारे भी करते हुए नजर आ रहा है. बता दें कि जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ तो गौरव आहूजा ने सोशल मीडिया पर एक अन्य वीडियो पोस्ट कर माफी मांग ली.

पुलिस ने दोस्त को भी किया अरेस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए इस वीडियो में एक शख्स BMW कार से उतरकर ट्रैफिक स्टॉप पर पेशाब करते हुए दिख रहा था.  इस दौरान उसका दोस्त भाग्येश ओसवाल भी वहीं पर मौजूद था. भाग्येश कार में आगे वाली सीट पर बैठा हुआ था.  रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस पहले ही भाग्येश को हिरासत में ले चुकी थी. वीडियो के वायरल होने के बाद गौरव ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें वो माफी मांगते हुए नज़र आ रहा है. वीडियो में उसने कहा, ‘कृपया मुझे एक मौका दें. मैं अगले एक घंटे में सरेंडर कर दूंगा.

घटना के वक्त दोनों नशे में थे

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. यरवदा थाने के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार भाग्येश को 8 मार्च की शाम उसके घर से अरेस्ट किया गया. वहीं, गौरव की गिरफ्तारी देर रात सतारा की कराड तहसील से हुई. पुलिस को शक है कि घटना के समय दोनों ने नशा किया हुआ था. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. इसमें, उपद्रव फैलाना, तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने और सार्वजनिक सड़कों पर खतरा पैदा करने समेत कई धाराएं शामिल हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

20 साल की उम्र में दर्ज  हुआ पहला केस

जांच में पता चला है कि गौरव आहूजा और उसके पिता मनोज आहूजा कथित रूप से सट्टेबाजी और जुए के कारोबार शामिल हैं. वे क्रिकेट सट्टेबाजी के साथ ही पोकर गेम से भी जुड़े हैं. इस पर 2021 में गौरव आहूजा पर जुआ और जबरन वसूली का केस भी दर्ज हुआ था. उस समय गौरव महज 20 साल का था. इसके साथ ही अब पुणे की पुलिस गौरव और उसके पिता की कथित अवैध संपत्तियों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: गंगा के गंदे से नहीं नहाऊंगा, गंगाजल नहीं पीऊंगा...राज ठाकरे के बयान से मचा बवाल!

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT