चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद मोहम्मद शमी की मां से मिले विराट कोहली, ये वीडियो हो गया वायरल

News Tak Desk

Champions Trophy 2025 Final: रविवार को दुबई में खेले गए चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड (India vs New Zealand) हराकर शानदार जीत दर्ज की.  इस पर अब विराट कोहली और मोहम्मद शमी का दिल छू लेने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
विराट कोहली को आशीर्वाद देते हुए मोहम्मद शमी की मां (फोटो: वीडियो स्क्रीन ग्रैब )
social share
google news

ICC Champions Trophy 2025 Final: रोहित शर्मा की कप्तानी में दुबई में टीम इंडिया ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया. भारतीय टीम के फाइनल में जीतने के बाद ही पुरे देशभर में जश्न शुरू हो गया. लोग सड़कों पर उतर आए और अपने अपने तरीके से टीम इंडिया की जीत का जश्न मानने लगे. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल जीतने के बाद की एक ऐसी शानदार तश्वीर वायरल हो रही है, जिसकी हर तरफ चार्ज हो रही है.

हुआ यूं कि भारतीय टीम जीतने के बाद मैदान में जश्न मना रही थी. इसके लिए भारतीय कप्तान के रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित पूरी टीम मैदान में पहुंची. इसी बीच भारतीय टीम के गेंदबाजी मोहम्मद शमी अपनी मां को भी मैदान में ले आए और उन्हें विराट कोहली से मिलवाया. जैसे ही विराट ने शमी की मां को देखा तो वो उनसे मिलने आ गए. तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी का दिल जीत लिया.

देखिए वो खूबसूरत वीडियो

कोहली ने छुए शमी की मां के पैर

आपको बता दें कि विराट कोहली, मोहम्मद शमी की मां तरफ आए और उनके पास पहुंचने पर उन्होंने तुरंत ही उनके पैर छू लिए. इसके बाद शमी की मां ने कोहली के सिर पर हाथ रखा और उन्हें आशीर्वाद भी दिया. इस दौरान विराट कोहली ने मोहम्मद शमी की मां के साथ फोटो भी खिंचवाई. वीडियो में जिस तरह से विराट कोहली, मोहम्मद शमी की मां के पैर छूते हुए दिख रहे हैं, उससे उनकी हर तरफ तारीफ की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

फाइनल में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन

मोहम्मद शमी ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया. फाइलन मुकाबले में शमी ने एक विकेट लिया. बता दें कि चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में स्पिनर्स की फिरकी में न्यूज़ीलैंड बल्लेबाज फंसते नजर आए. कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनरों ने ही अपना काम कर दिया.

ये भी पढ़ें: Mohammed Shami Viral Video: मोहम्मद शमी के वायरल वीडियो पर भड़के मौलाना, दे दी नसीहत

 

    follow on google news
    follow on whatsapp