पहलगाम की खूबसूरत वादियों में 28 लोगों की मौत का मास्टरमाइंड कौन? जिसपर पाक सेना बरसाती है फूल
Mastermind of Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टीआरएफ ने अमरनाथ यात्रा से पहले आतंकी हमला कर 26 लोगों की जान ली. हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो भारत विरोधी एजेंडे का मुख्य चेहरा है.
ADVERTISEMENT

Mastermind of Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी घटना ने पूरे देश का झकझोर कर रख दिया हैं. बैसरन घाटी में हुए हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी तो वहीं 17 लोग अस्पताल में अपनी जिंदगी से जूझ रहे हैं. आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा से पहले दहशत फैलाने के लिए इस हमले को अंजाम दिया है. इस हमले में पर्यटकों को निशाना बनाया गया. हमले के कुछ देर बाद ही टीआरएफ यानी द रेजिस्टेंस फ्रंट ने इसकी जिम्मेदारी ले ली है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जम्मू और कश्मीर में इस संगठन की गतिविधियों के पीछे मोस्टवांटेड आतंकवादी सैफुल्लाह खालिद का दिमाग रहता है. वो ही इन हमलों का सूत्रधार है.
कौन है मास्टरमाइंड सैफुल्लाह?
मोस्टवांटेड आतंकवादी सैफुल्लाह खालिद, लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ है जिसे की सैफुल्लाह कसूरी के नाम से भी जाना जाता है. इससे भी बड़े बात ये है कि भारत के सबसे बड़े दुश्मन हाफीज सईद का बेहद करीबी है. भारत में जब भी कोई बड़ा आतंकवादी हमला होता है तो इसका नाम जरूर ही आता है. सैफुल्लाह हमेशा लग्जरी कारों से चलता है. साथ ही उसकी सुरक्षा दस्ता भी चलता है जिसमें हमेशा हथियार से लैश आतंकवादी होते है. ये पाकिस्तानी सेना के जवानों को भड़काता है. आप इसकी पहुंच ऐसे समझ सकते हैं कि पाकिस्तानी सेना के बड़े अफसर इसपर फूलों की बारिश करते है.
पहलगाम हमले से दो महीने पहले ही सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तानी पंजाब के कंगनपुर में पाकिस्तान सेना की एक बड़ी बटालियन से मिलने पहुंचा था.वहां पहुंचते ही खुद पाक सेना के एक कर्नल जाहिद जरीन खटक ने उसपर फूल बरसाए थे. इसके बाद पाक सेना को भड़काने के लिए भारत के खिलाफ भाषण दिया था. अपने भाषण में कहा कि भारतीय सेना के सैनिकों का जितना कत्ल करेंगे, अल्लाह उतना ही शवाब देगा. इसे चाहे कैसे भी अंजाम दिया जाए.
यह भी पढ़ें...
भारत के खिलाफ हमेशा उगलता है जहर
खैबर पख्तूनख्वा में हाल ही में आयोजित एक सभा में कट्टरपंथी और आतंकी नेटवर्क से जुड़ा चेहरा सैफुल्लाह कसूरी ने भारत विरोधी बयानबाज़ी करते हुए खुलेआम धमकी दी कि 2 फरवरी 2026 तक कश्मीर को 'आजाद' करने की पूरी कोशिश करेंगे. हमारे मुजाहिदीन हमले तेज़ करेंगे. इस सभा का आयोजन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और पाकिस्तानी सेना की मिलीभगत से हुआ था. वहां बड़ी संख्या में हथियारबंद आतंकियों ने सैफुल्लाह का भाषण सुना. यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत में अमरनाथ यात्रा जैसी संवेदनशील धार्मिक यात्राएं शुरू होने जा रही हैं और घाटी में सुरक्षा सख्त की गई है.
एक इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक, एबटाबाद के जंगलों में 2024 में एक आतंकी कैंप लगाया गया था, जिसमें सैकड़ों पाकिस्तानी युवकों ने भाग लिया था. यह कैंप लश्कर-ए-तैयबा के राजनीतिक विंग PMML और SML द्वारा संचालित था. इस कैंप में सैफुल्लाह ने हिस्सा लेकर युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काया और टारगेट किलिंग के लिए आतंकियों की भर्ती और ट्रेनिंग दी. रिपोर्ट बताती है कि इन युवाओं को आतंकी ट्रेनिंग देने के बाद पाकिस्तानी सेना की मदद से भारत में सीमा पार घुसपैठ कराने की योजना भी तैयार की गई थी. विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ी है.
इस मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में कितने हिंदू, कितने मुस्लिम मारे गए, देखें पूरी लिस्ट
पहलगाम हमले में आतंकियों ने जिस मुस्लिम शख्स 'सैयद हुसैन' को मारा वह कश्मीर में क्या करता था? बड़ी जानकारी आई
Full Support...पहलगाम हमले के बाद अमित शाह से राहुल गांधी की बातचीत, विपक्षी नेताओं ने इस अटैक पर क्या बोला?