live blog active
लाइव

आज के मुख्य समाचार 6 नवंबर 2024 LIVE: चुनाव से पहले बागियों को झटका, बीजेपी ने महाराष्ट्र-झारखंड में 70 नेताओं को पार्टी से किया OUT

ललित यादव

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

आज के मुख्य समाचार 6 नवंबर 2024 LIVE: झारखंड और महाराष्ट्र बीजेपी ने बड़ा एक्शन लिया है. पार्टी ने बागी नेताओं-कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बीजेपी ने महाराष्ट्र में 40 और झारखंड में 30 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला गया है. पार्टी ने नामांकन वापस लेने की तारीख निकल जाने के बाद ये फैसला लिया है. चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर बागियों ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. ऐसे में बीजेपी ने ये कार्रवाई की है.

  • 04:04 PM • 06 Nov 2024

    महाराष्ट्र चुनाव: चुनाव से पहले बीजेपी ने की बड़ी कार्रवाई, 40 नेताओं को पार्टी से किया बाहर

    झारखंड के अलावा महाराष्ट्र में भी बजेपी ने बड़ा एक्शन लिया है. पार्टी ने बागी नेताओं-कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पार्टी ने नामांकन वापस लेने की तारीख निकल जाने के बाद ये फैसला लिया है. चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर बागियों ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. ऐसे में बीजेपी ने ये कार्रवाई की है. पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें

  • 03:47 PM • 06 Nov 2024

    झारखंड चुनाव: वोटिंग से पहले BJP का बड़ा एक्शन, 30 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला

    झारखंड में बीजेपी ने नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख के बाद बड़ा एक्शन लिया है. पार्टी ने टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय मैदान में उतरने वाले 30 बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है. पार्टी ने इन्हें निष्कासित कर दिया है. बताया जा रहा है कि नामांकन वापसी के दिन तक इन नेताओं को पार्टी समझाने में जुटी पर वे नहीं मानें. इसके बाद ये कड़ा कदम उठाया गया है. पूरी खबर क्लिक कर पढ़ें

  • ADVERTISEMENT

  • 02:10 PM • 06 Nov 2024

    डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर पीएम मोदी ने दी इस अंदाज में दी बधाई 

    मेरे मित्र @realDonaldTrump को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने की आशा करता हूं. आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें. 

     

  • 12:17 PM • 06 Nov 2024

    247 पर पहुंचे ट्रंप

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की अब ट्रंप मैजिक नबंर की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. रेस में कमला हैरिस अब पिछड़ती जा रही हैं. इलेक्टोरल कॉलेज की काउंटिंग के रुझानों में कमला हैरिस 214 सीटों पर अटक गई हैं तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने 247 पर बढ़त बना ली है. ट्रंप को मैजिक नंबर 270 तक पहुंचने के लिये सिर्फ 23 सीटों की और जरूरत है.

  • 12:07 PM • 06 Nov 2024

    कमला पर भारी पड़े ट्रंप, जीत की ओर बढ़ रहे डोनाल्ड

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए के नतीजे आ रहे हैं. इसमें रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप, डेमोक्रेट कमला हैरिस पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान दोनों प्रतिद्वंद्वियों का पूरा फोकस स्विंग स्टेट्स पर रहा, जिनमें से ज्यादातर पर ट्रंप आगे चल रहे हैं. इन स्विंग स्टेट्स में से पेंसिल्वेनिया किंगमेकर बन सकता है. दुनिया की सबसे जटिल इस चुनावी प्रक्रिया में राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है. इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए ही अगला राष्ट्रपति चुना जाएगा. अभी ताजा रुझान के अनुसार ट्रंप 247 और कमला हैरिस 214 नंबर पर आगे चल रहे हैं.  

  • 12:03 PM • 06 Nov 2024

    लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने जताया दुख

    पटना: प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, "लोक गायिका शारदा सिन्हा ने बिहार के मान-सम्मान और बिहार की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ाने के लिए अपने लोक गीत के माध्यम से लोक आस्था के महापर्व छठ को दुनिया में अवगत कराया, आज उनका जाना हर देशवासी के लिए बड़ा दुखद है...ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे..." 

     

  • ADVERTISEMENT

  • 11:42 AM • 06 Nov 2024

    लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर बिहार के उप मुख्यमत्री सम्राट चौधरी ने क्या कहा

    पटना, बिहार: प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर बिहार के उप मुख्यमत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "यह बिहार के लिए दुखद और दुर्भाग्यपूण है. बिहार के लोकगीत के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. लगभग 3-4 दशकों से उन्होंने लोकगीत को आगे बढ़ाने का काम किया है. मैं नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराने को कहा है. कल जेपी नड्डा भी आ रहे है, वे उनके(शारदा सिन्हा) परिवार से भी मिलेंगे और संवेदना व्यक्त करेंगे." 

     

  • 10:32 AM • 06 Nov 2024

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 की बहाली के प्रस्ताव को लेकर हंगामा

    श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 की बहाली के प्रस्ताव को लेकर हंगामा हुआ. उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने प्रस्ताव पारित करने की मांग की थी, विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई थी. 

     

  • 09:24 AM • 06 Nov 2024

    लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर उनके बेटे ने क्या कहा

    दिल्ली: मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने कहा, "परिजनों के लिए तो ये दुख की घड़ी है लेकिन वह मां सबकी थीं. वह सबके करीब थीं जितना दुख मुझे हो रहा है उतना सबको हो रहा होगा...छठ पूजा के समय हमें वह छोड़कर चली गईं... वह हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगी.''

     

  • 09:21 AM • 06 Nov 2024

    राहुल गांधी ने स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के निधन पर जताया दुख

    बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. शारदा सिन्हा के निधन पर राहुल गांधी ने ट्टीट कर दुख जताया है. 

     

  • 08:40 AM • 06 Nov 2024

    झारखंड: INDIA ब्लॉक ने जारी की ये 7 गारंटी

    -  गारंटी खाद्य सुरक्षा की: राशन वितरण 7 किलो प्रति व्यक्ति देने का वादा. साथ ही गैस सिलेंडर राज्य के हर गरीब परिवार को 450 रुपये में देने का वादा किया गया है.

    - गारंटी रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की: झारंखड के 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया गया है. साथ ही 15 लाख तक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा देने का वादा इस गारंटी के अंतर्गत किया गया है.

    - गारंटी शिक्षा की: राज्य के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनीवर्सिटी की स्थापना का वादा किया गया है. साथ ही रोजगार के अवसर उपल्बध कराने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाने का वादा किया गया है.

    -  गारंटी किसान कल्याण की: इस गारंटी में धान के एमएसपी को 2400 रुपये से बढ़ाकर 3200 रुपये करने के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि करने का वादा इस गारंटी में किया गया है.

  • 08:29 AM • 06 Nov 2024

    झारखंड: INDIA ब्लॉक ने जारी की ये 7 गारंटी

    1. गारंटी 1931 आधिरत खतियान की: इसमें 1932 के खतियान पर आधारित स्थआनीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण को संकल्पत करने का वादा किया गया है.

    2. गारंटी मंईयां सम्मान की: दिसंबर 2024 से मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत महिलाओं को 2500 रुपये की सम्मान राशि देने का वादा किया गया है.

    3. गारंटी समाजिक न्याय की: एसटी-28 प्रतिशत, एससी-12 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत और अल्पसंख्यकों के हितों का संरक्षण और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन का वादा किया गया है.
     

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT