आज के मुख्य समाचार 29 अक्टूबर 2024 LIVE:'मैं कोई साध्वी नहीं हूं', 2 लाख रुपए के बैग पर ट्रोल होने के बाद आई जया किशोरी की प्रतिक्रिया
आज के मुख्य समाचार 29 अक्टूबर 2024 LIVE: कथा वाचक जया किशोरी ने कहा, "वह बैग कस्टमाइज्ड बैग है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है... कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं। इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है। मैंने कभी लेदर इस्तेमाल नहीं किया और ना ही कभी करूंगी। जो लोग मेरी कथा में आए हैं.
ADVERTISEMENT
आज के मुख्य समाचार 29 अक्टूबर 2024 LIVE: कथा वाचक जया किशोरी ने कहा, "वह बैग कस्टमाइज्ड बैग है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है... कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं। इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है। मैंने कभी लेदर इस्तेमाल नहीं किया और ना ही कभी करूंगी। जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो. मैंने कुछ त्यागा नहीं है, तो मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं? मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूं कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं. मैं एक सामान्य लड़की हूं, मैं एक सामान्य घर में रहती हूं, मैं
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 03:01 PM • 29 Oct 2024
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही कथा वाचक जया किशोरी ने अपने बैग पर दी ये सफाई
कथा वाचक जया किशोरी ने कहा, "वह बैग कस्टमाइज्ड बैग है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है... कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं। इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है। मैंने कभी लेदर इस्तेमाल नहीं किया और ना ही कभी करूंगी। जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो। मैंने कुछ त्यागा नहीं है, तो मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं? मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूं कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं. मैं एक सामान्य लड़की हूं, मैं एक सामान्य घर में रहती हूं, मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं...मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप मेहनत करें, पैसा कमाएं, खुद को एक अच्छी जिंदगी दें और अपने सपने पूरे करें..."
- 01:39 PM • 29 Oct 2024
झारखंड: RJD नेता तेजस्वी यादव बोले- महागठबंधन की सरकार बनना तय
झारखंड: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा , "यहां एकतरफा माहौल है, महागठबंधन की सरकार बनना तय है. बीजेपी पूरे तरीके से खंड-खंड हो गई है और झारखंड हम लोग जीत रहे हैं... हमारी कोशिश है कि हम सातों सीट जीते."
- 12:33 PM • 29 Oct 2024
अखिलेश यादव के बयान पर हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने क्या कहा
अंबाला (हरियाणा): समाजवादी पार्टी प्रमुख व सांसद अखिलेश यादव के बयान पर हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा, "तुम जितने भी भविष्य वक्ता बन जाओ महाराष्ट्र में भाजपा ही जीतेगी. मोदी की सरकार ही बनेगी."
- 12:15 PM • 29 Oct 2024
वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
केरल: वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "मेरे भाई (राहुल गांधी) की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए उनके खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया गया... उस अभियान में बहुत सारा पैसा और बहुत सारे संसाधन डाले गए. एक समय था जब हर कोई उनसे मुंह मोड़ रहा था और उस समय आप सभी ने उनसे प्यार किया, वोट दिया और समर्थन दिया...आज जो कुछ भी हर कोई देख रहा है, वह आपने पहले देखा था...वायनाड के लोगों ने उनके साथ प्यार का रिश्ता बनाया और वह इसके लिए आभारी हैं...''
- 11:17 AM • 29 Oct 2024
महाराष्ट्र: भाजपा ने 2 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की
भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 2 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.
- 10:31 AM • 29 Oct 2024
विधायक जीशान सिद्दीकी को मिली धमकी
बांद्रा ईस्ट में विधायक जीशान सिद्दीकी के जनसंपर्क कार्यालय में धमकी भरा फोन आया है. शुक्रवार शाम को यह कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने जीशान सिद्दीकी और अभिनेता सलमान खान दोनों को धमकाते हुए पैसे की मांग की. सिद्दीकी के कार्यालय के एक कर्मचारी की शिकायत के बाद निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
- 10:22 AM • 29 Oct 2024
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छोटे दुकानदारों के लिए लिया ये फैसला
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "दिवाली पर छोटे रेहड़ी-पटरी वाले, छोटे दुकानदार अलग-अलग प्रकार से अपनी आजीविका चलाने के लिए सामान बेचते हैं...इसको देखते हुए हमने निर्णय लिया है कि आज से लेकर देवउठनी ग्यारस तक जो फुटपाथ पर दुकान लगाकर सामान बेचते हैं, उनसे किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाएगा...हमें वोकल फॉर लोकल को भी बढ़ावा देना है ..."
- 09:48 AM • 29 Oct 2024
महाराष्ट्र में एकतरफा होगा चुनाव - नाना पटोले
दिल्ली: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "बड़ी संख्या में लोग नामांकन पत्र दाखिल करने आ रहे हैं. लोग इसे उत्सव की तरह मनाते हैं. यह चुनाव एकतरफा होगा और MVA (महा विकास अघाड़ी) राज्य में सरकार बनाएगी..."
- 09:19 AM • 29 Oct 2024
जयपुर में मिली पाकिस्तानी महिला पर भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने क्या कहा
जयपुर (राजस्थान): जयपुर में मिली पाकिस्तानी महिला पर भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा, "जब यहां कांग्रेस का शासन था तब से मैं इस विषय को लगातार उठाता रहा हूं कि यहां बांग्लादेश और पाकिस्तान के घुसपैठिए छुपे बैठे हैं. कांग्रेस के शासन में उन्होंने अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए अनैतिक तरीके से लोगों को पनाह दी...हमारी सरकार में लगातार ऐसे घुसपैठियों को पकड़ा जा रहा है. ऐसे लोगों को जल्द से जल्द पकड़ कर निष्कासित करने की जरूरत है.
- 09:05 AM • 29 Oct 2024
NCP ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए 2 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की
- 08:46 AM • 29 Oct 2024
चाचा शरद पवार ने किसी को मेरे खिलाफ नामांकन दाखिल करने का निर्देश दिया था: अजित पवार
अजित पवार ने कहा, 'पहले मैंने गलती की (लोकसभा चुनाव में सुप्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी सुनेत्रा को उतारकर) और स्वीकार भी किया. लेकिन ऐसा लगता है कि अब अन्य लोग भी गलतियां कर रहे हैं. मैं और मेरा परिवार पहले बारामती में फॉर्म दाखिल करने पर सहमत हुए थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चुनौतियों के बावजूद हम स्थिति सुधारने में कामयाब रहे. मेरी मां बहुत सहयोगी रही हैं, और उन्होंने यहां तक सलाह दी कि उन्हें (शरद गुट) को अजित पवार के खिलाफ अपना उम्मीदवार नहीं उतारना चाहिए. हालांकि, मुझे बताया गया कि साहेब (शरद पवार) ने किसी को मेरे खिलाफ नामांकन दाखिल करने का निर्देश दिया था.'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT