दिल्ली की महिलाओं को 2500 देने के वादे से जुड़े सवाल पर भड़कीं CM रेखा गुप्ता, देखिए VIDEO

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

दिल्ली में महिला सम्मान योजना के सवाल पर नाराज हो गईं सीएम रेखा गुप्ता.
दिल्ली में महिला सम्मान योजना के सवाल पर नाराज हो गईं सीएम रेखा गुप्ता.
social share
google news

दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद बीजेपी की दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें दो एजेंडे शामिल थे. पहली ही बैठक में दिल्ली की जनता के लिए बड़ा फैसला करते हुए 10 लाख रुपये की आयुष्मान योजना को मंजूरी दी गई. वहीं पेंडिंग कैग की रिपोर्ट को विधानसभा सत्र में रखने को मंजूरी दी गई. कैबिनेट बैठक के बाद जब सीएम रेखा गुप्ता से हर महिला को 2500 रुपये देने की योजना पर सवाल पूछा गया तो वह भड़क गईं.

दरअसल, पत्रकारों ने दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी के दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये देने के बीजेपी के वादे पर बयान दिया है. इस पर जब सीएम रेखा गुप्ता से पूछा गया तो नाराज हो गईं. दिल्ली की सीएम ने कहा, "हमारी सरकार है, एजेंडा हमारा होगा. हमें काम करने दीजिए. उन्हें हमें सब कुछ बताने की जरूरत नहीं है, उन्होंने सत्ता में रहते हुए जो करना था, वो कर दिया है."

देखिए वो वीडियो

सीएम रेखा गुप्ता ने बताई थी तारीख

इससे पहले पहली कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए रेखा गुप्ता ने बताया था कि महिला सम्मान योजना पर भी चर्चा हुई है. जल्द ही इसका क्रॉयटेरिया तय किया जाएगा और जल्द ही ये बताया जाएगा कि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कब से होंगे. शपथ ग्रहण करने से पहले सीएम रेखा गुप्ता ने कहा था कि जल्द ही हमारी सरकार महिलाओं को 2500 रुपये देने का काम शुरू करेगी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

साथ ही उन्होंने राशि कब से महिलाओं के खाते में आएगी, ये भी बताया था. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा था कि महिला दिवस पर महिलाओं को सम्मान राशि की पहली किस्त मिलेगी.

क्या बोलीं थी 2500 रुपये को लेकर पूर्व सीएम आतिशी 

इनपुट- न्यूज एजेंसी ANI

ADVERTISEMENT

दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें...

दिल्ली में 10 लाख की आयुष्मान योजना पर मुहर, महिला सम्मान योजना पर चर्चा; पहली कैबिनेट के बड़े फैसले

ADVERTISEMENT

दिल्ली की महिलाओं को कब से मिलेंगे 2500 रुपये? CM रेखा गुप्ता ने बता दी ये तारीख

दिल्ली की CM रेखा गुप्ता के पति क्या करते हैं, किस पेशे में हैं और कितनी है उनकी कमाई?

दिल्ली की CM बनते ही एक्शन में रेखा गुप्ता, लिया ये पहला बड़ा फैसला, बदल जाएगी यमुना की सूरत!
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT