जस्टिस बीआर गवई होंगे भारत के 51वें CJI, जानें उनके प्रमुख फैसले
Who is Justice BR Gavai: सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस भूषण आर. गवई देश के अगले मुख्य न्यायाधीश (CJI) बनने वाले हैं. मौजूदा CJI संजीव खन्ना ने उनका नाम कानून मंत्रालय को भेजा है.
ADVERTISEMENT

Who is Justice BR Gavai: सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस भूषण आर. गवई देश के अगले मुख्य न्यायाधीश (CJI) बनने वाले हैं. मौजूदा CJI संजीव खन्ना ने उनका नाम कानून मंत्रालय को भेजा है. CJI खन्ना 13 मई को रिटायर हो रहे हैं, और परंपरा के अनुसार, वे ही अपने उत्तराधिकारी का नाम सरकार को भेजते हैं.
राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार
अगर राष्ट्रपति भवन से मंजूरी मिल जाती है, तो जस्टिस भूषण आर. गवई देश के 51वें CJI बनेंगे. वे 14 मई को पद की शपथ ले सकते हैं. लेकिन उनका कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का होगा, क्योंकि वे नवंबर 2025 में रिटायर हो जाएंगे.
कौन हैं भूषण आर.गवई
जस्टिस गवई को 24 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया था. उनका जन्म 24 नवंबर 1960 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था. उनके पिता आर.एस. गवई एक बड़े समाज सेवक थे और बिहार और केरल के राज्यपाल भी रहे.
यह भी पढ़ें...
जस्टिस गवई ने 14 नवंबर 2003 को बॉम्बे हाईकोर्ट में एडिशनल जज के रूप में अपना करियर शुरू किया था. 12 नवंबर 2005 को वे स्थायी जज बने. उन्होंने मुंबई, नागपुर, औरंगाबाद और पणजी में 15 साल से ज़्यादा काम किया है.
SC से दूसरे SC जज
वे सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त होने वाले सिर्फ दूसरे अनुसूचित जाति (SC) जज हैं. इससे पहले जस्टिस के.जी. बालाकृष्णन 2010 में रिटायर हुए थे.
अहम फैसलों में शामिल
- नोटबंदी पर फैसला: जस्टिस गवई ने 2016 की नोटबंदी को सही ठहराया था. उन्होंने कहा था कि सरकार को मुद्रा अमान्य करने का अधिकार है.
- बुलडोजर कार्रवाई पर रोक: उन्होंने कहा था कि बिना कानूनी प्रक्रिया के किसी की संपत्ति गिराना गलत है.
- इलेक्टोरल बॉन्ड केस: वे उस बेंच में भी थे, जिसने इलेक्टोरल बॉन्ड योजना की जांच की थी.