Vastu tips purse: पर्स में रख लें ये 5 चीजें, हो जाएंगे मालामाल!
Vastu Tips For Wallet: पंडित शैलेंद्र पांडे ने बताया कि पर्स में रखी 5 चीजें आपके भाग्य और धन को प्रभावित कर सकती हैं. जानिए कौन-सी चीजें रखें अपने पर्स में ताकि बढ़े धन और मिले आर्थिक स्थिरता.
ADVERTISEMENT

रिया एक छोटे से कस्बे में रहने वाली लड़की थी. वो आर्थिक तंगी से परेशान थी. उसकी छोटी-सी सिलाई की दुकान मुश्किल से चल रही थी. एक दिन बाजार में उसकी बचपन की दोस्त नेहा मिली. इस दौरान उसने रिया को एक ज्योतिष के बारे बताया. उसकी बात मानकर रिया ज्योतिष के पास गई. ज्योतिष ने उसे पर्स में पांच खास चीजें रखो रखने को कहा.
पहले तो उसे उनकी बात पर यकीन नहीं हुआ. लेकिन, फिर उसने सोचा क्यों ना ट्राई किया जाए. उसने ऐसा ही किया और कुछ दिनों के बाद उसे इसका असर दिखने लगा. रिया की दुकान में ग्राहक उमड़ने लगे. उसके ऑर्डर बढ़े और पैसों की तंगी गायब हो गई.
वहीं, उनके इस उपाय को लेकर ज्योतिषाचार्य पंडित शैलेंद्र पांडे ने बताया कि पर्स में कुछ खास चीजें रखने से धन का आगमन बढ़ता है और आर्थिक स्थिरता बनी रहती है. आइए जानते हैं वो पांच चीजें जो हर व्यक्ति को अपने पर्स में जरूर रखनी चाहिए.
यह भी पढ़ें...
परिवार का चित्र या पवित्र प्रतीक
पंडित जी के अनुसार, पर्स में अपने परिवार का फोटो, ओम या स्वास्तिक का प्रतीक रखना शुभ होता है. ध्यान रहे कि ये चित्र कटा-फटा नहीं होना चाहिए. इससे धन का अपव्यय रुकता है और पैसा अनावश्यक खर्चों में बर्बाद नहीं होता.
पैसे को व्यवस्थित रखें
पर्स में नोट और सिक्कों को सही तरीके से रखें. नोटों को मोड़कर या अस्त-व्यस्त न रखें. सिक्कों के लिए अलग स्थान का उपयोग करें. इससे धन की बर्बादी रुकती है और फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रहता है.
सोने या पीतल का चौकोर टुकड़ा
पर्स में गंगा जल से शुद्ध किया हुआ सोने या पीतल का चौकोर टुकड़ा रखें. इसे हर महीने गुरुवार को गंगा जल से धोकर पुनः पर्स में रखें. यह धन में स्थिरता लाता है और निरंतर धनागमन सुनिश्चित करता है.
कम कागज रखें
पर्स में अनावश्यक कागज, बिल या विजिटिंग कार्ड न भरें. ज्यादा कागज रखने से धन की हानि और पर्स के गुम होने का खतरा बढ़ता है. जरूरी कागज घर पर सुरक्षित स्थान पर रखें.
राशि से संबंधित वस्तु
अपनी राशि के अनुसार पर्स में कोई छोटी वस्तु रखें. जैसे, धनु या मीन राशि वाले पीले रंग की वस्तु या पीतल का टुकड़ा, कर्क राशि वाले चांदी का सिक्का, और कुंभ राशि वाले काले रंग का कागज रख सकते हैं. इससे पर्स शुभ और भाग्यवर्धक बनता है.
काले पर्स से बचें
पंडित शैलेंद्र पांडे ने सलाह दी कि काला पर्स रखने से बचें, क्योंकि यह शनि का नकारात्मक रंग है और आर्थिक परेशानियां ला सकता है. हालांकि, यदि आपकी कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत है, तो काला पर्स रखने में कोई हानि नहीं. पंडित जी ने कहा, पर्स केवल धन रखने का स्थान नहीं, बल्कि यह आपके भाग्य से भी जुड़ा है. इन पांच चीजों को अपनाकर आप धन और समृद्धि को अपने जीवन में आकर्षित कर सकते हैं.
ये भी पढ़िए: Astro: नजर लगते ही करें ये एक काम, तुरंत होगा चमत्कारी असर! जानें सबसे आसान तरीका
Disclaimer: यह जानकारी ज्योतिष और उसके इर्द-गिर्द बनी मान्यताओं और तर्कों पर आधारित है. हम ज्योतिर्विद के हवाले से यह जानकारी आपको दे रहे हैं. न्यूज़ तक ऐसी मान्यताओं और टोटकों का समर्थन नहीं करता है.