राहुल गांधी ने हिंदू धर्म को लेकर दिया था बयान, PM मोदी ने आज दिया जवाब, बोले- ये हैं आपके संस्कार...

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

PM Modi Speech: लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बात रखी है. उन्होंने धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा पर जवाब दिया. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान पूरे विपक्ष पर और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बिना नाम लिए जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि आज हिंदुओं पर झूठा आरोप लगाने की साजिश हो रही है. गंभीर षड्यंत्र हो रहा है. ये कहा गया हिंदू हिंसक होते हैं. ये हैं आपके संस्कार, आपका चरित्र, आपकी सोच, आपकी नफरत. आइए जानते हैं पीएम मोदी ने राहुल गांधी के किस बयान का जवाब दिया है.

क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने संसद में अपने भाषण के दौरान कहा कि 'आज हिंदुओं पर झूठा आरोप लगाने की साजिश हो रही है, गंभीर षड़यंत्र हो रहा है. ये कहा गया हिंदू-हिंदू हिंसक होते हैं. ये है आपका संस्कार, आपका चरित्र, आपकी सोच, आपकी नफरत. देश के हिंदुओं के साथ ये कारनामे. ये देश शताब्दियों तक इसे भूलने वाला नहीं है. कुछ दिन पहले हिंदुओं में जो शक्ति की कल्पना है, उसके विनाश की कल्पना की गई थी.' 

इसके आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि 'ये देश सदियों से शक्ति का उपासक रहा है. ये बंगाल मां दुर्गा की, मां काली की पूजा करता है, उपासना करता है,आप उस शक्ति के विनाश की बात करते हो. ये वो लोग हैं जिन्होंने हिंदू आतंकवाद ये शब्द गढ़ने की कोशिश की थी. इनके साथी हिंदू धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया ऐसे शब्दों से करें, ये देश कभी माफ नहीं करेगा. एक सोची-समझी साजिश के तहत इनका पूरा इकोसिस्टम हिंदू परंपरा को नीचा दिखाना, अपमानित करना, मजाक उड़ाना ये फैशन बना दिया है. हम बचपन से सीखते हुए आए हैं, गांव का हो शहर का हो, अमीर हो गरीब हो, ईश्वर का हर रूप दर्शन के लिए होता है.'

ADVERTISEMENT

'ईश्वर का कोई भी रूप निजी स्वार्थ के लिए, प्रदर्शन के लिए नहीं होता. जिसके दर्शन होते हैं, उनके प्रदर्शन नहीं होते. हमारे देवी-देवताओं का अपमान 140 करोड़ देशवासियों के हृदय को गहरी चोट पहुंचा रहा है. निजी राजनीतिक स्वार्थ के लिए ईश्वर के रूपों का इस तरह से खेल. सदन में कल का दृश्य देखकर अब हिंदू समाज को सोचना पड़ेगा कि क्या ये अपमान कोई संयोग है या बड़े प्रयोग की तैयारी है.'

ADVERTISEMENT

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

दरअसल, राहुल गांधी ने कहा कि 'मोदी जी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया. इसका कारण है. हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है. हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत और दूसरी तरफ शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और अभय मुद्रा दिखाते हैं, अहिंसा की बात करते हैं और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं. दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा. नफरत-नफरत-नफरत, असत्य, असत्य, असत्य. आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए,सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए, सत्य से नहीं डरना चाहिए'

ADVERTISEMENT

PM मोदी ने जताया था विरोध

राहुल गांधी की टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद खड़े होकर विरोध जताया. उन्होंने राहुल के बयान को गंभीर बताया, बोले कि पूरे समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है. राहुल ने पीएम मोदी के बोलने के बाद कहा कि पूरा हिंदू समाज पीएम मोदी और बीजेपी नहीं है.
 

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT