जयपुर में IIT बाबा अभय सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया, बोले- मेरे जन्मदिन पर देखो क्या हो रहा

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

जयपुर में आईआईटी बाबा अभय सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ हो रही है. NDPS एक्ट के तहत इन्हें हिरासत में लिया गया है. आरोप है कि इन्होंने गांजा रखा था. महाकुंभ में हमेशा चर्चा में रहने वाले आईआईटीयन अभय सिंह पिछले दिनों काफी विवादों में रहे हैं. पहले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर इनकी भविष्यवाणी भी फिर न्यूज चैनल के स्टूडियों में हाई-वोल्टेज ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. 

जयपुर के शिप्रापथ थाने को कंट्रोल रुम के जरिए सूचना मिली कि होटल पार्क क्लासिक में अभय सिंह नाम का एक व्यक्ति सुसाइड की कोशिश कर रहा है. सूचना पर थाना अधिकारी राजेंद्र गोदारा टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर अभय सिंह, पुत्र करण सिंह, जाति जाट उम्र 35, निवासी सुभाष नगर झज्झार, हरियाणा को हिरासत में ले लिया.

शख्स की तलाशी ली गई तो उसके पास से गांजे की एक पुड़िया मिली. उसने बताया कि गांजे के नशे में मैंने ऐसी कोई सूचना दी हो तो नहीं बता सकता क्योंकि मुझे कुछ याद नहीं है. ड़ेढ ग्राम गांजे की पुड़िया के साथ पकड़े गए शख्स के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवई कर कम गांजा होने की वजह से जुरंत जमानत पर छोड़ दिया गया. 

IIT बाबा ने लगाए थे ये आरोप

जयपुर जाने से पहले IIT बाबा नोएडा स्थित एक न्यूज चैनल में डिबेट के लिए बुलाए गए थे. इस चैनल के स्टूडियो का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. IIT बाबा ने एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि इंटरव्यू के दौरान उनसे हाथापाई की गई. उन्होंने कहा कि कुछ लोग भगवा वेश धारण कर स्टूडियो में आए और मुझसे हाथापाई की. मुझे जबरदस्ती एक कमरे में बंद करने की कोशिश की गई. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

अभय सिंह का सफर, कनाडा की नौकरी से अध्यात्म तक

IIT बाबा, जिनका असली नाम अभय सिंह है, हरियाणा के रहने वाले हैं. उन्होंने IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की थी. पढ़ाई पूरी करने के बाद वे कनाडा में एक शानदार नौकरी कर रहे थे, लेकिन भौतिक सुख-सुविधाओं को त्यागकर उन्होंने अध्यात्म का मार्ग चुन लिया. महाकुंभ 2025 के दौरान एक इंटरव्यू के बाद वे सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए और ‘IIT बाबा’ के नाम से मशहूर हो गए. हालांकि, उनका सफर विवादों से भी अछूता नहीं रहा. उन्हें जूना अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता बनी रही. 

बाबा ने कहा- मेरे जन्मदिन पर ये सब क्या हो रहा है?

यह भी पढ़ें: 

ADVERTISEMENT

इस जुनून ने IIT के इंजीनियर को बना दिया साधु, महाकुंभ में वायरल हुए बाबा की ये कहानी हैरान कर देगी
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT