REET परीक्षा में अभ्यर्थियों से 'जनेऊ' उतरवाने पर बवाल, सुपरवाइजर-हवलदार सस्पेंड, जानें पूरा मामला

ललित यादव

ADVERTISEMENT

 janeu in REET exam
janeu in REET exam
social share
google news

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET-2025) के दौरान डूंगरपुर में अभ्यर्थियों से जनेऊ उतरवाने का मामला गरमा गया. इस घटना के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए सुंदरपुर परीक्षा केंद्र की महिला सुपरवाइजर सुनीता कुमारी को सस्पेंड कर दिया, वहीं पुनाली केंद्र के हेड कॉन्स्टेबल शिवलाल को लाइन हाजिर किया गया.

विप्र फाउंडेशन और अन्य संगठनों ने इस मुद्दे को उठाते हुए जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह से कार्रवाई की मांग की थी. जांच में सामने आया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नियमों में जनेऊ को आपत्तिजनक नहीं माना गया है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया.

क्या है पूरा मामला?

डूंगरपुर के स्वामी विवेकानंद कॉलेज में REET-2025 का परीक्षा केंद्र बनाया गया था. यहां दो अभ्यर्थी, हेमेंद्र कुमार जोशी और मयंक पुरोहित, परीक्षा देने पहुंचे. दोनों ने अपनी धार्मिक परंपरा के तहत जनेऊ पहन रखा था. लेकिन परीक्षा केंद्र पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उनसे जनेऊ उतारने को कहा. अभ्यर्थियों ने इसे अपनी संस्कृति का हिस्सा बताते हुए विरोध जताया, लेकिन उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई. मजबूरी में दोनों को जनेऊ उतारकर पास के पेड़ पर टांगना पड़ा. परीक्षा खत्म होने के बाद उन्होंने जनेऊ वापस धारण किया. इस घटना की जानकारी जैसे ही बाहर आई, ब्राह्मण समाज में आक्रोश फैल गया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

विप्र फाउंडेशन ने उठाई आवाज

विप्र फाउंडेशन ने इस घटना को गंभीरता से लिया और डूंगरपुर जिला कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की. फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष ललित उपाध्याय और महामंत्री प्रशांत चौबीसा ने जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा. उनका कहना था कि जनेऊ ब्राह्मण समाज के लिए पवित्र संस्कार का प्रतीक है और इसका नकल से कोई संबंध नहीं.

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि सरकार ने जनेऊ हटाने का कोई निर्देश जारी नहीं किया, फिर भी अभ्यर्थियों पर यह नियम क्यों थोपा गया? समाज के रोष को देखते हुए कलेक्टर ने तुरंत जांच के आदेश दिए. जांच रिपोर्ट आने के बाद 1 मार्च को परीक्षा केंद्र की सुपरवाइजर सुनीता कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया.

ADVERTISEMENT

सुपरवाइजर के खिलाफ विभागीय जांच शुरू

सुनीता कुमारी, जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ा कच्छवासा की प्रधानाध्यापिका हैं और REET-2025 में फील्ड सुपरवाइजर की भूमिका निभा रही थीं, अब उनपर भी विभागीय जांच की जा रही है. जिला कलेक्टर ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT