राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश का ऐलान, शिक्षामंत्री ने दी ये जानकारी
मौसम विभाग के अनुसार 26 दिसंबर तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश अलग-अलग जिलों में हो सकती है. इस दौरान तो सर्दी कम होगी पर इसके बाद राज्य के कई जिलों में तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ेगी.
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
राजस्थान में 5 जनवरी के बाद सर्दी बढ़़ी तो कलेक्टर के आदेश पर बंद होंगे स्कूल.
राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन छटि्टयों की घोषणा हो गई है. शिक्षामंत्र मदन दिलावर ने सोशल मीडिया X पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा- 'राजस्थान के मौसम विभाग की गई चेतावनी के अनुसार, प्रदेश में 24 दिसंबर से शीत लहर की तीव्रता बढ़ोत्तरी की संभावना के कारण राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक पंचांग के अनुसार निर्णय लिया है कि इस वर्ष का शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा.'
मौसम विभाग के अनुसार 26 दिसंबर तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश अलग-अलग जिलों में हो सकती है. इस दौरान तो सर्दी कम होगी पर इसके बाद राज्य के कई जिलों में तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ेगी. ये आदेश प्रदेश के निजी और सरकारी स्कूल दोनों के लिए है. इसके बाद भी सर्दी ज्यादा बढ़ी तो कलेक्टर के आदेश पर स्कूलों की छुट्टियों को और बढ़ाया जा सकता है.
हर साल बढ़ाई जाती हैं छुट्टियां
शिविरा पंचांग में स्कूलों की पूरे साल भर की एक्टिविटीज तय की गई है. ये छुटि्टयां भी उसी पंचांग के अनुसार की जा रही है. चूंकि जनवरी में 5 के बाद भी कई जिलों में सर्दी का सितम जारी रहता है. घना कुहरा पाले के कारण हर साल 5 जनवरी के बाद भी स्कूलों की छुटि्टयां बढ़ाई जाती हैं. खासतौर पर नर्सरी से लेकर 8वीं तक के क्लास की छुटि्टयां बढ़ाई जाती हैं.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
यह भी पढ़ें:
Rajasthan Weather update: आज और कल राजस्थान के इन जिलों में बारिश की चेतावनी, सर्दी से मिली राहत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT