IPL स्टेडियम से सीधा ब्रांड डील तक, वायरल CSK फैन गर्ल की चमकी किस्मत
MS Dhoni के आउट होने पर इमोशनल रिएक्शन देने वाली गुवाहाटी की आर्यप्रिय भुयान सोशल मीडिया पर छा गई हैं. वीडियो वायरल होने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस लोकप्रियता के चलते उन्होंने Swiggy Instamart और Yes Madam जैसे ब्रांड्स के साथ कोलैब भी किया है.
ADVERTISEMENT

1/7
गुवाहाटी की रहने वाली 19 वर्षीय आर्यप्रिय भुयान अचानक रातों रात सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं. इसका कारण है MS Dhoni पर दिया हुआ उनका रिएक्शन, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

2/7
आपको बता दें कि मैच से पहले तक आर्यप्रिय को इंस्टाग्राम पर सिर्फ 800 लोग फॉलो करते थे. लेकिन, जब से उनकी वीडियो वायरल हुई है तब से उनकी फैन फॉलोइंग 3 लाख के पार पहुंच गई है और ये सिलसिला लगातार जारी है.

3/7
वायरल होने के बाद से अब उनकी जिंदगी बदल गई है. अब उनके पास लगातार बड़े बड़े ब्रांड्स की कोलेबोरेशन के लिए लाइन लगी हुई है. जिसमें से उन्होंने Swiggy Instamart और Yes Madam के साथ ब्रांड कोलेबोरेशन भी कर लिया है.

4/7
इसी के तहत आर्यप्रिय ने Swiggy Instamart के लिए एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा 'कोलैब फॉर आ रीज़न" और ब्रांड का प्रमोशन किया.'

5/7
वहीं एक अन्य कोलैब वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने दिखाया कि धोनी के आउट होने का दुख Yes Madam के एक फ्री ब्यूटी सर्विस से कैसे हल्का हुआ.

6/7
उनके इस कोलैब पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है. कुछ ने इसे ‘इंस्टेंट फेम’ कहा, तो कुछ ने इसे ‘स्ट्रेटेजिक ब्रांडिंग’ बताया. इस बीच उनके बहुत से फर्ज़ी इंस्टा अकाउंट भी बना दिए गए हैं. इस परआर्यप्रिय ने फैंस से उन अकॉउंटस को रिपोर्ट करने को कहा है.

7/7
बता दें कि 30 मार्च को सीएसके और आरआर का मैच था. इस दौरान जब एमएस धोनी आउट हुए, तो आर्यप्रिया भुयान ने इस पर इमोश्नल रिएक्शन दिया था और उनकी ये वीडियो वायरल हो गई थी. तब वो लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं.
इनपुट: इंटर्न गितांशी शर्मा भारद्वाज