मात्र 15 मिनट में पहुंच जाएंगे देहरादून से मसूरी, रोप-वे से होगा सफर, जानिए सबकुछ!
मसूरी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन देहरादून में है, जहां से मसूरी शहर की दूरी करीब 34 से 35 किमी है. देहरादून रेलवे स्टेशन से आप मसूरी पहुंचने के लिए टैक्सी और बस की सुविधा ले सकते हैं. बता दें, देहरादून रेलवे स्टेशन के लिए देश के काफी शहरों से सीधा ट्रेनें चलती हैं.
ADVERTISEMENT

अब आपके लिए देहरादून से मसूरी जाना आसान हो जाएगा. क्योंकि जल्द ही यहां रोप-वे सुविधा शुरू होने वाली है. जहां अभी देहरादून से मसूरी जाने में लगभग दो से तीन घंटे का समय लगता है, वहीं अब ये दूरी मात्र 15 मिनट में पूरी हो जाएगी. बता दें, यह रोप-वे 5.5 किमी लंबा होगा, जो भारत का सबसे लंबा रोप-वे कहा जाएगा.
ऐसा होगा रोप वे
ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब भारत में 10 सीटर रोपवे बनाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि शुरुआत में इस केबिन से एक घंटे में 1000 यात्री सफर कर सकेंगे. रोप-वे को मानसून के मद्देनजर रखकर डिजाइन किया जाएगा. रोप-वे के दरवाजे स्वचालित होंगे, यानी दरवाजे अपने आप खुलेंगे और बंद होंगे. बता दें, इस परियोजना के सितंबर 2026 तक तैयार होने की उम्मीद है. रोप-वे का निर्माण मसूरी स्काई कार कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शुरू किया जाएगा. इस परियोजना की कुल लागत 300 करोड़ रुपये है.
रोपवे के फायदे
इस रोपवे के बनने से सबसे ज्यादा फायदा देहरादून और मसूरी को होगा. इससे राज्य की आय बढ़ेगी और रोजगार भी बढ़ेगा. क्योंकि यहां हर साल लाखों लोग तीर्थयात्रा के लिए आते हैं. इस रोपवे के निर्माण से ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और समय की भी बचत होगी. साथ ही घाटी को कम प्रदूषित होने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें...
मसूरी कैसे पहुंचे?
हवाई मार्ग द्वारा- बता दें, मसूरी का निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है. यह मसूरी से 60 किमी दूर स्थित है यहां से मसूरी के लिए टैक्सियां आसानी से उपलब्ध हैं.
रेल मार्ग द्वारा- बता दें कि मसूरी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन देहरादून में है, जहां से मसूरी शहर की दूरी करीब 34 से 35 किमी है. देहरादून रेलवे स्टेशन से आप मसूरी पहुंचने के लिए टैक्सी और बस की सुविधा ले सकते हैं. बता दें देहरादून रेलवे स्टेशन के लिए देश के काफी शहरों से सीधा ट्रेनें चलती हैं.
बस से दिल्ली से मसूरी कैसे पहुंचे
अगर दिल्ली से बस पकड़ कर आप मसूरी जाना चाहते हैं तो दिल्ली से मसूरी जाने के लिए कई सारी बसें चलती हैं. आप मजनू का टीला के बस स्टॉप से आसानी से मसूरी के लिए बस पकड़ सकते हैं. इसके अलावा आईएसबीटी कश्मीरी गेट से मसूरी के लिए लक्जरी और नियमित बसें आसानी से उपलब्ध हैं.