वैष्णो देवी जाते समय इन बातों का रखें ध्यान, ट्रिप होगी आसान!

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

मां वैष्णो देवी का मंदिर एक प्रमुख हिंदू तीर्थस्थल है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए जाते हैं. यह मंदिर जम्मू और कश्मीर के कटरा नामक जगह से करीब 14 किलोमीटर दूर 5,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. बता दें, इस मंदिर का प्रबंधन और प्रशासन श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) संभालता है. अगर आप वैष्णो देवी के दर्शन को जा रहे हैं, तो आपको इससे जुड़ी ये खास जानकारियां जरूर रखनी चाहिए.

 

ADVERTISEMENT

रजिस्ट्रेशन करवाएं

 

वैष्णो देवी जाने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होता है. बिना रजिस्ट्रेशन के मंदिर में मां के दर्शन नहीं किए जा सकते. ऐसे में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आप रास्ते में आने वाली जगह कटरा में मौजूद चेक पोस्ट पर जाकर वैष्णो देवी के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. बता दें, आपको रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा.

 

ADVERTISEMENT

वैष्णो देवी जाने का सही समय

 

वैसे तो वैष्णो देवी की यात्रा पूरे साल खुली रहती है लेकिन गर्मियों में अप्रैल से जून तक और नवरात्रि के दौरान यहां सबसे ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. अप्रैल-जून के दौरान मौसम सुहावना होता है और कभी-कभी थोड़ा ठंडा भी हो जाता है. हालांकि, वैष्णो देवी की यात्रा के लिए अक्टूबर और नवंबर भी अच्छा समय है. बता दें, इस दौरान नवरात्रि उत्सव के कारण यहां तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ होती है.

ADVERTISEMENT

 

कैसे पहुंचे वैष्णो देवी?


वैष्णो देवी पहुंचना बेहद ही आसान है, यही कारण है कि साल भर यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. आप यहां हवाई, रेल या सड़क किसी भी मार्ग से जल्द से जल्द पहुंच सकते हैं.

 

हवाई मार्ग-  बता दें, जम्मू का रानीबाग एयरपोर्ट वैष्णो देवी के सबसे नजदीकी एयरपोर्ट में से है. जम्मू से सड़क मार्ग के जरिए वैष्णो देवी के बेस कैंप कटरा पहुंचा जा सकता है जो करीबन 50 किलोमीटर दूर है. जम्मू से कटरा तक बस या टैक्सी सेवा आसानी से मिल जाती है.

रेल मार्ग- कटरा स्टेशन बनने के बाद अब ट्रेन से सीधे बेस कैंप तक पहुंचा जा सकता है. बता दें, दिल्ली के अलावा कई प्रमुख शहरों से भी यहां तक सीधी ट्रेनें आती हैं. आप चाहें तो कटरा तक सीधे ट्रेन से आ सकते हैं या फिर जम्मू रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद यहां से बस या टेक्सी के जरिए कटरा तक पहुंच सकते हैं.

सड़क मार्ग- सड़क मार्ग के जरिए भी कटरा आसानी से पहुंचा जा सकता है. बता दें, हर साल बहुत से श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से मां के दर्शन के लिए कटरा पहुंचते हैं.

 

कटरा से शुरू होती है पैदल यात्रा


कटरा वैष्णो देवी का बेस कैंप है. यहां बहुत से होटल मौजूद है जहां आसानी से कमरा किराए पर लिया जा सकता है. बता दें, माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए 14 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ती है, जो कटरा से शुरू होती है. हालांकि ये यात्रा घोड़े, खच्चर, पालकी या पिट्ठू के सहारे भी पूरी की जा सकती है.

 

हेलीकॉप्टर से भी कर सकते हैं सफर


समय कम है या पैदल यात्रा करने में असमर्थ हैं तो हेलीकॉप्टर से भी मां वैष्णो देवी मंदिर तक पहुंचा जा सकता है. बता दें, कटरा से सांझी छत के बीच नियमित रूप से हेलिकॉप्टर सेवा चलती है. लेकिन फिर सांझी छत से आपको सिर्फ 2.5 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ेगी.

 

ध्यान रखें ये बातें

दरअसल, कटरा समुद्र तल से 2,500 फीट की ऊंचाई पर है लेकिन 14 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई के बाद स्थित मां वैष्णो देवी का मंदिर समुद्र तल से 5,200 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है. जिसके कारण इन दोनों जगहों के तापमान में भी काफी अंतर देखने को मिलता है. ऐसे में आप अपने साथ आरामदायक जूते, ऊनी कपड़े, जैकेट्स, टोपी और ग्लव्स जरूर रख लें.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT