सतपुड़ा की रानी घूमने के लिए अप्रैल है बेस्ट समय

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

अप्रैल का महीना खत्म होने में कुछ ही दिन शेष बचा है. ऐसे में आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बेस्ट जगह के बारे में बताएंगे जहां आप दो से तीन दिन आराम से छुट्टी एन्जॉय कर सकते हैं. दरअसल, इस जगह को सतपुड़ा की रानी कहा जाता है. ये भारत के मध्य प्रदेश में है.

पंचमढ़ी को कहा जाता है सतपुड़ा की रानी

1067 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां के हरे-भरे और शांत वातावरण में बहुत-सी नदियांपहाड़जंगल और झरनों के गीत पर्यटकों को जन्नत सा सुकून देते हैं.

वाटर फॉल देखने दूर-दूर से आते हैं पर्यटक

रजत प्रताप फॉल्स

यह फॉल भारत का 30वां सबसे ऊंचा झरना है. रजत फॉल को सिल्वर फॉल के नाम से भी जाना जाता है. मानसून के दिनों में इसकी सुन्दरता और भी बढ़ जाती है. जब आप पचमढ़ी आये तो इसको देखना नहीं भूले.

ADVERTISEMENT

बी फाल्स

बी फाल्स को जमुना जल प्रपात के नाम से भी जाना जाता है. यह खुबसूरत झरना पंचमढ़ी का सबसे पसंदीदा और प्रसिद्ध जगह है.

अप्सरा विहार

ये जगह पर्यटन के लिहाज से बेहद खूबसूरत हैं. यहां प्रचलित कहानियों के अनुसार भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान ब्रिटिश महिलाएं इस कुंड में स्नान करने आती थी. अप्सरा विहार पंचमढ़ी के सबसे अच्छे झरनों में से एक है. बता दें, अप्सरा विहार पंचमढ़ी बस स्टैंड से सिर्फ 13 किलेमीटर की दूरी पर स्थित है.

ADVERTISEMENT

सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान कैसे पहुँचें?

अगर आप अपने यहां से फ्लाइट की माध्यम से पंचमढ़ी पहुंचना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि वैसे तो यहां पर एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं है लेकिन नजदीकी एयरपोर्ट की बात करें तो भोपाल हवाई अड्डा है. भोपाल हवाई अड्डा से पंचमढ़ी की बीच की दूरी तकरीबन 200 किलोमीटर है. साथ ही यह भी बता दें कि पंचमढ़ी में रेलवे स्टेशन की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है लेकिन नजदीकी रेलवे स्टेशन की बात करें तो पिपरिया रेलवे स्टेशन है. पिपरिया रेलवे स्टेशन से पचमढ़ी के बीच की दूरी लगभग 52 किलोमीटर है और भोपाल चेन्नई, मुंबई, हावड़ा, इटारसी जैसी मुख्य शहरों से भी डायरेक्ट ट्रेनों का संचालन होता है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT