क्या होता है AC में टन का सही मतलब, कहीं आप भी तो नहीं मानते इसे वजन!
Meaning of Ton in AC: गर्मियों में AC लेते वक्त आपने "टन" शब्द सुना होगा, लेकिन इसका मतलब वजन नहीं बल्कि ठंडक देने की ताकत है. जानिए 1 टन AC का क्या मतलब है और आपके रूम के लिए कितना टन सही है.
ADVERTISEMENT

1/8
AC यानी एयर कंडीशनर आज के समय में हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन गया है, खासकर गर्मियों में। लेकिन जब हम AC खरीदने जाते हैं, तो एक शब्द बार-बार सुनाई देता है - "टन". आमतौर पर लोग सोचते हैं कि यह AC का वजन होगा, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है.

2/8
दरअसल एसी में टन का सही मतलब होता है इसकी कूलिंग क्षमता( Cooling Capacity). यह बताता है कि AC कितने समय में कितनी गर्मी को हटा सकता है. 1 टन का मतलब होता है AC हर घंटे में 12,000 BTU गर्मी को हटा सकता है.

3/8
BTU (British Thermal Unit) ऊर्जा की वह यूनिट होता है जिससे मापा जाता है कि कितनी गर्मी को हटाया जा सकता है. इस हिसाब से 1.5 टन AC से 18 हजार BTU प्रति घंटा तो 2 टन AC से 24 हजार BTU प्रति घंटा गर्मी को हटाया जाता है.

4/8
"टन" शब्द की इस्तेमाल उस समय से हैं जब लोग घरों को ठंडा करने के लिए बर्फ की सिल्ली इस्तेमाल करते थे. 1 टन बर्फ को 24 घंटे में पिघलाने में जितनी ऊर्जा लगती है, वही "1 टन कूलिंग" कहलाती है.

5/8
AC का टन इस बात पर निर्भर करता है कि वह कितनी जल्दी और कितनी गर्मी को कमरे से हटा सकता है. इसलिए एसी लेते समय रूम का साइज, रूम में कितने लोग रहते हैं, सूरज की रौशनी और बाहर का तापमान इन फैक्टर्स को ध्यान में रखना चाहिए.

6/8
जैसे कि 100-150 वर्ग फीट के कमरे के लिए 1 टन AC, 150-250 वर्ग फीट के लिए 1.5 टन और 250-400 वर्ग फीट के लिए 2 टन का एसी उपयोगी माना जाता है.

7/8
एक गलतफहमी यह है कि ज्यादा टन का AC हमेशा ज्यादा बिजली खाता है. ऐसा जरूरी नहीं है. बिजली की खपत AC की Star Rating से मापा जाता है. जैसे 5-स्टार रेटिंग वाला 1.5 टन AC, 3-स्टार रेटिंग वाले 1 टन AC से कम बिजली खा सकता है.

8/8
इसलिए AC खरीदते समय सिर्फ "टन" ही नहीं, बल्कि ISEER रेटिंग (स्टार रेटिंग), इन्वर्टर टेक्नोलॉजी, कंपनी की सर्विस-गारंटी और बिजली खपत को भी ध्यान में रखना चाहिए.