Aadhaar Voter ID Link: आधार से क्यों लिंक किया जा रहा है वोटर आईडी कार्ड, इससे क्या बदलेगा?

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

सरकार आधार और वोटर आईडी को लिंक करने जा रही है.
सरकार आधार और वोटर आईडी को लिंक करने जा रही है.
social share
google news

Aadhaar Voter ID link latest update: भारत में चुनावी प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने के लिए सरकार ने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने की पहल की है. यह प्रक्रिया न केवल चुनावी धांधली को रोकने में मदद करेगी, बल्कि यह सुनिश्चित करेगी कि एक व्यक्ति के पास एक से अधिक वोटर आईडी न हो. इसके अलावा, इससे मतदाता सूची को और अधिक सटीक बनाया जा सकेगा, जिससे फर्जी वोटिंग और बोगस एंट्री की समस्या पर लगाम लगेगी. लेकिन सवाल यह है कि आधार से वोटर आईडी लिंक करने से आम नागरिकों को क्या फायदा होगा और क्या यह अनिवार्य है? आइए जानते हैं विस्तार से...

आधार से वोटर आईडी लिंक करने के फायदे

फर्जी मतदान पर रोक: आधार से लिंक होने के बाद एक व्यक्ति केवल एक ही वोट डाल सकेगा, जिससे डुप्लीकेसी रुकेगी. 
मतदाता सूची की शुद्धता: कई बार लोग अलग-अलग राज्यों या क्षेत्रों में दो वोटर आईडी बनवा लेते हैं, जिससे चुनावी गड़बड़ियां बढ़ती हैं. आधार लिंकिंग से यह समस्या खत्म होगी.
चुनावी धांधली पर लगाम: इससे बोगस वोटिंग और फर्जी मतदाता कार्ड बनाने जैसी गड़बड़ियों पर रोक लगेगी.
सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ: जो लोग सरकारी योजनाओं से जुड़े होते हैं, उनके लिए आधार से वोटर आईडी लिंक करने पर पात्रता की जांच आसान होगी.

कैसे करें आधार से वोटर आईडी लिंक?

अगर आप भी अपना वोटर आईडी आधार से लिंक करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित तरीकों से यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं:

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ऑनलाइन माध्यम से: राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) पर लॉगिन करके आधार और वोटर आईडी की डिटेल भरें.

SMS के जरिए: 166 या 51969 पर 'EPICवोटर आईडी नंबरआधार नंबर' भेजें.

ADVERTISEMENT

फोन के जरिए: 1950 नंबर पर कॉल करके जानकारी दें.

ADVERTISEMENT

बीएलओ के माध्यम से: अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर यह प्रक्रिया पूरी करें.

क्या आधार से वोटर आईडी लिंक करना अनिवार्य है?

फिलहाल, यह प्रक्रिया पूरी तरह स्वैच्छिक है, यानी कोई भी नागरिक अपनी इच्छा से इसे कर सकता है. हालांकि, चुनाव आयोग लगातार इस प्रक्रिया को बढ़ावा दे रहा है ताकि भविष्य में यह अधिक प्रभावी रूप से लागू किया जा सके. अगर आप अपने वोटर आईडी को आधार से लिंक नहीं कराते हैं, तो भी आपका नाम मतदाता सूची में बना रहेगा और आप वोट डाल सकते हैं.

आधार से वोटर आईडी लिंक करने की यह पहल भारतीय चुनाव प्रणाली को अधिक मजबूत और निष्पक्ष बनाएगी. इससे फर्जी वोटिंग पर रोक लगेगी और चुनावों की विश्वसनीयता बढ़ेगी. सरकार और चुनाव आयोग मतदाताओं से इस प्रक्रिया में भाग लेने की अपील कर रहे हैं, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाया जा सके. अगर आपने अभी तक अपना वोटर आईडी आधार से लिंक नहीं किया है, तो जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी करें और अपने वोटिंग अधिकार को सुरक्षित बनाएं.

यूटिलिटी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

WhatsApp ने 99 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट किए बैन, क्या आपका भी नंबर शामिल है? 

UPI alert : 1 अप्रैल से ऐसे मोबाइल नंबरों वाले Google Pay, PhonePe और Paytm हो जाएंगे बंद

बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत योजना: 70+ उम्र वालों को अब 5 लाख का मुफ्त इलाज! ऐसे बनवाएं कार्ड

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT