संभल CO अनुज चौधरी के बयान का CM योगी ने किया समर्थन, कहा- 'पहलवान हैं, पहलवानों की तरह बोलेगा..'
Sambhal CO Anuj Chaudhary: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल के सर्किल ऑफिसर (CO) अनुज चौधरी के होली और जुमे की नमाज को लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव कार्यक्रम में बोलते हुए योगी ने कहा कि त्योहारों के दौरान आपसी सम्मान जरूरी है और संभल CO ने इसी भावना के साथ अपनी बात रखी.
ADVERTISEMENT

Sambhal CO Anuj Chaudhary: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल के सर्किल ऑफिसर (CO) अनुज चौधरी के होली और जुमे की नमाज को लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव कार्यक्रम में बोलते हुए योगी ने कहा कि त्योहारों के दौरान आपसी सम्मान जरूरी है और संभल CO ने इसी भावना के साथ अपनी बात रखी. इस साल होली और जुमे का दिन एक ही तारीख यानी 14 मार्च को पड़ रहा है, जिसके चलते यह मुद्दा चर्चा में है. योगी के बयान ने इस बहस को और हवा दे दी है.
क्या बोले CM योगी?
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शनिवार को योगी ने कहा, "होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज हर हफ्ते होती है. ऐसे में दोनों समुदायों को एक-दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए. संभल CO ने लोगों को प्यार से समझाया कि होली के दिन दोपहर 2 बजे तक रंग खेल लिया जाए, उसके बाद नमाज पढ़ी जा सकती है. इसमें गलत क्या है?" उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी इस अपील का स्वागत किया है और इसे मानने की बात कही है.
योगी ने CO अनुज चौधरी की तारीफ करते हुए कहा, "वह एक पहलवान हैं, अर्जुन अवॉर्ड विजेता और पूर्व ओलंपियन रहे हैं. उनकी बात में पहलवानी का लहजा हो सकता है, लेकिन सच वही है. सच्चाई को स्वीकार करने में क्या दिक्कत है?" उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि अगर किसी को रंगों से परेशानी है, तो वह घर पर नमाज अदा कर सकता है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
संभल CO ने क्या कहा था?
संभल के CO अनुज चौधरी ने 6 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, "होली एक खास त्योहार है जो साल में सिर्फ एक बार मनाया जाता है.
जुमा साल में 52 बार आता है, होली साल में 1 बार आती है. मुस्लिम समुदाय के लोगों को यदि ये लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से न निकलें. अगर होली पर कोई उपद्रवी गलत कार्य करता हुआ पाया जाता है तो उसकी बक्शीश नहीं होगी. संभल में हम शांति व्यवस्था बिगड़ने नहीं देंगे."
विपक्ष ने की आलोचना
CO के इस बयान पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने कड़ा ऐतराज जताया. सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, "यह पुलिस अधिकारी बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है. सरकार बदली तो इसे जेल में डालेंगे." विपक्ष का आरोप है कि यह बयान सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाला है. हालांकि, योगी ने इसे भावनाओं के सम्मान से जोड़कर विपक्ष के दावों को खारिज कर दिया.
ADVERTISEMENT
शांति की कोशिशें जारी
संभल में पिछले एक महीने से शांति समिति की बैठकें चल रही हैं ताकि होली और जुमे का दिन शांतिपूर्ण तरीके से बीते. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि दोनों समुदायों के बीच समझौता हो चुका है और लोग त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने को तैयार हैं.
ADVERTISEMENT
क्यों है यह मुद्दा अहम?
होली और जुमे के एक ही दिन पड़ने से संभल जैसे संवेदनशील इलाकों में खास सतर्कता बरती जा रही है. CM योगी और CO अनुज चौधरी के बयानों ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना दिया है. लोग अब यह देख रहे हैं कि 14 मार्च को यह दिन कैसे गुजरता है.
ADVERTISEMENT