राम मंदिर में 2 हैंडग्रेनेड से तबाही मचाना चाहता था अब्दुल; पकड़ा गया तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

राहुल यादव

ADVERTISEMENT

राम मंदिर पर हमला करने जा रहे आईएसआई के एजेंट को एटीएस ने पकड़ा.
राम मंदिर पर हमला करने जा रहे आईएसआई के एजेंट को एटीएस ने पकड़ा.
social share
google news

फरीदाबाद के गांव पाली में रविवार शाम गुजरात पुलिस की एटीएस और हरियाणा की एसटीएफ ने एक  युवक को राउंड अप किया है. उसके पास से दो जिंदा हैंडग्रेनेड मिले हैं. गुजरात एटीएस गुजरात से ही उसका पीछा कर रही थी. पाली पहुंचने पर पैदल चलते हुए दोनों राज्यों की टीम ने उसे पकड़ा. हरियाणा तक ने मौके का मुआयना किया और स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने पूरी कहानी बयान की. आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के फैजाबाद स्थित मिल्कीपुर निवासी 19 वर्षीय अब्दुल रहमान के रूप में हुई है. अब्दुल के जरिए कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

बताया जा रहा है रविवार को ही गुजरात से किसी वाहन से आया था. संदिग्ध मानकर उसका गुजरात से ही एसटीएफ गुजरात की टीम कर रही थी. गुजरात एटीएस की टीम ने हरियाणा एसटीएफ को इसकी जानकारी दी. इसके बाद दोनों टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांव पाली में अब्दुल रहमान को सड़क पर पैदल चलते समय पकड़ा गया. 

तलाशी में उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड मिले हैं. दोनों जिंदा बताए जा रहे हैं. उसे वह गुजरात से फरीदाबाद लेकर पहुंचा था. वह किस मकसद से हैंड ग्रेनेड लेकर फरीदाबाद आया, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ISI की बड़ी साजिश का पर्दाफाश 

आईएसआई राम मंदिर में आतंकी हमले की योजना पर काम कर रहा है. दरअसल गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड और फरीदाबाद स्पेशल टास्क फोर्स ने फरीदाबाद से अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है.19 साल का अब्दुल फैजाबाद का ही रहने वाला है. अब्दुल राम मंदिर में हमला करने की योजना बना रहा था. एजेंसियों ने उसके पास से 2 हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए हैं. दोनों हैंड ग्रेनेड को सुरक्षा एजेंसियों ने फौरन निष्क्रिय कर दिया है. 

बताया जा रहा है कि अब्दुल हैंड ग्रेनेड से राम मंदिर में हमले की योजना बना रहा था. वह काफी समय से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में था. ISI उसे राम मंदिर में हमला करने के लिए तैयार कर रहा था. जांच में ये भी सामने आया है कि अब्दुल रहमान कई कट्टरपंथी जमातों से जुड़ा हुआ था. माना जा रहा है कि वहीं से वह ISI के संपर्क में आया और आतंकी साजिश में शामिल हुआ. 

ADVERTISEMENT

पहले राम मंदिर की रेकी की

मिली जानकारी के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि अब्दुल रहमान ISI के कहने पर ही राम मंदिर जा चुका है और वहां की रेकी कर चुका है. राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी भी वह ISI से साझा कर चुका है. बताया जा रहा है कि अब्दुल की योजना राम मंदिर में हैंड ग्रेनेड हमला करने की थी. योजना के अनुसार, राम मंदिर पर हैंड ग्रेनेड से हमला किया जाता, जिससे वहां भारी तबाही मचती. मगर उससे पहले ही गुजरात एटीएस को मिले खुफिया इनपुट ने अब्दुल को पकड़वा दिया.

ADVERTISEMENT

जांच में सामने आया है कि अब्दुल रहमान पहले फैजाबाद से फरीदाबाद पहुंचा. यहां उसे आतंकी हैंडलर ने हैंड ग्रेनेड दिए. इसके बाद वह योजना के तहत ट्रेन से अयोध्या पहुंच रहा था. मगर इससे पहले ही गुजरात ATS और फरीदाबाद STF ने मिलकर अब्दुल रहमान को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें:Himani Murder Case: दोस्त ने किया कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का मर्डर, पुलिस ने ऐसे किया सनसनीखेज खुलासा

इनपुट- अरविंद ओझा और बृजेश दोषी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT