नई दुल्हन को छोड़ महिला पुलिसकर्मी संग भागा बिजलीकर्मी...15 दिनों में 2 शादी करने वाले हापुड़ के नवीन की गजब कहानी!

NewsTak

Love story of Naveen of Hapur: यूपी के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बिजली विभाग में काम करने वाले युवक ने पहले शादी की और फिर महज 15 दिन बाद अपनी महिला प्रेमिका से दूसरी शादी कर फरार हो गया.

ADVERTISEMENT

UP News
प्रतीकात्मक तस्वीर
social share
google news

Love story of Naveen of Hapur: यूपी के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बिजली विभाग में काम करने वाले युवक ने पहले शादी की और फिर महज 15 दिन बाद अपनी महिला प्रेमिका से दूसरी शादी कर फरार हो गया. मामला प्रेम-प्रसंग, धोखा और धमकियों से जुड़ा हुआ है.

पहली शादी 16 फरवरी को, दूसरी शादी 1 मार्च को

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गज़ालपुर गांव निवासी नवीन ने 16 फरवरी 2025 को नेहा नाम की युवती से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी. सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन शादी के महज 15 दिन बाद ही नवीन ने अपनी प्रेमिका और महिला हेड कांस्टेबल निर्मला से मंदिर में शादी कर ली.

बिना तलाक, रचाई दूसरी शादी

नेहा का आरोप है कि नवीन का पहले से निर्मला से प्रेम संबंध था. जब नेहा को इसकी भनक लगी तो उसने विरोध किया. इसके बावजूद नवीन ने पहले माफी मंगवाई और फिर चुपके से निर्मला से शादी कर ली. नेहा ने जब विरोध किया तो नवीन ने मारपीट की और धमकियां भी दीं.

यह भी पढ़ें...

'हम दोनों जहर खा लेंगे'

नेहा का आरोप है कि जब उसने सच्चाई सबके सामने लाने की कोशिश की तो नवीन ने उससे कहा, "हम दोनों जहर खा लेंगे और तुझे फंसा देंगे." इतना ही नहीं, उसने दोनों को एक साथ रखने की बात भी कही, जिसे नेहा ने सिरे से खारिज कर दिया.

महिला कांस्टेबल का हुआ ट्रांसफर

पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत एसपी ज्ञानंजय सिंह से की. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला कांस्टेबल निर्मला का तबादला कर दिया. साथ ही नवीन और निर्मला के खिलाफ बाबूगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

जांच जारी, जल्द होगी कार्रवाई

बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है. जल्द ही दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

    follow on google news
    follow on whatsapp