UP Board Result 2025: इस वेबसाइट पर ऐसे देखें UP बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट!

News Tak Desk

UP Board Result 2025: UP बोर्ड के 10वीं और 12वीं के लाखों छात्र टकटकी लगाए रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये चर्चा है कि 20 अप्रैल को रिजल्ट आ सकता है. अब इसे लेकर छात्रों की नजरें वेबसाइट पर टिकीं हैं. ऐसे में यहां जानिए की अपना रिजल्ट कैसे चेक करें.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का लाखों छात्र इंतजार कर रहे हैं, हर कोई यह जानना चाहता कि आखिर 10वीं और 12वीं (up board result 2025) रिजल्ट किस तारीख को जारी होगा. ऐसे में, जैसे-जैसे दिन निकलते जा रहे हैं परीक्षार्थियों के दिल की धड़कनें भी तेज होती जा रही है. सभी छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

आपको बता दें कि बीते साल आज ही के दिन यानी 20 अप्रैल को यूपी बोर्ड (up board result check) का रिजल्ट जारी हुआ था. ऐसी में ये कयास लगाए जा रहे है कि इस बार भी रिजल्ट आज ही के दिन जारी हो सकता है.

51 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी परीक्षा

जानकारी के अनुसार साल 2025 में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच 8,140 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान परीक्षा में 54.38 लाख छात्र शामिल हुए थे. इसमें से कक्षा 10वीं (up board result 10th) में 27.40 लाख और कक्षा 12वीं (up board result 12th) के 26.98 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. वहीं, 19 मार्च से 2 अप्रैल 2025 के बीच कुल 261 केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना था.

यह भी पढ़ें...

20 अप्रैल को जारी होगा रिजल्ट?

आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के सचिव भगवती सिंह ने 15 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होने के दावे को भ्रामक और निराधार बताया था. हालांकि, 20 अप्रैल (up board result 2025 date) को रिजल्ट घोषित होने की अटकलों की भी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

ऐसे चेक करे यूपी बोर्ड रिजल्ट

छात्र अपना यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट (up board result 2025 check online) पर नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकते हैं.

स्टेप -1 सबसे पहले छात्र नीचे दी है वेबसाइट पर जाएं 

upresults.nic.in

upmsp.edu.in 

स्टेप - 2 अब कक्षा 10th वाले 
"U. P. Board Highschool (Class X) Examination - 2025 Results" पर क्लिक करें 
और कक्षा 12th वाले  "U. P. Board Intermediate (Class XII) Examination - 2025 Results" पर क्लिक करें 

स्टेप - 3 इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर और बॉक्स में लिखा हुआ कोड टाइप करें 

स्टेप - 4 सबमिट पर क्लिक करें

स्टेप - 5  अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा,
इसे भविष्य के लिए डाउनलोड या प्रिंट कर लें.

ये भी पढ़िए:

    follow on google news
    follow on whatsapp