'मेरी भी सुनें..सच यह नहीं हैं..', IT मैनेजर की पत्नी निकिता आई सामने, सुनाई अपनी कहानी

NewsTak

ADVERTISEMENT

Manav Sharma, Nikita Sharma
Manav Sharma, Nikita Sharma
social share
google news

Manav Sharma wife Nikita Statement: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आईटी कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले मानव ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता शर्मा को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब निकिता का पक्ष भी सामने आया है. 

"मेरा पास्ट था, शादी के बाद ऐसा कुछ नहीं"

वीडियो वायरल होने के बाद निकिता शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि मानव ने उन पर जो आरोप लगाए, वह उनकी शादी से पहले की बातें थीं. निकिता ने बताया, "शादी के बाद ऐसा कुछ नहीं था. मानव पहले भी कई बार खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर चुके थे. एक बार मैंने खुद फंदा काटकर उनकी जान बचाई थी. लेकिन इस बार मैं मौके पर नहीं थी, मैं मायके गई हुई थी. मेरी भी सुनें."

निकिता ने यह भी आरोप लगाया कि मानव शराब पीकर उनके साथ मारपीट करते थे. उन्होंने कहा, "मैंने बहुत कुछ सहा. लोग कहते हैं कि लड़कों की नहीं सुनी जाती, लेकिन मेरी बात भी कोई नहीं सुन रहा. मैंने उनके माता-पिता को भी बताया था, पर उन्होंने इसे पति-पत्नी का निजी मामला कहकर टाल दिया. जिस दिन मानव ने आत्महत्या की, मैंने उनकी बहन को बताया कि वह फांसी लगा रहा है. लेकिन उसने कहा, 'सो जाओ, कुछ नहीं होगा.' मैंने उनके पिता को मैसेज भी किया, पर किसी ने ध्यान नहीं दिया."

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

परिवार पर निकिता के आरोप

निकिता ने आगे बताया कि मानव की मौत के बाद उनके ससुराल वालों ने उनके साथ बदतमीजी की और धक्के देकर उन्हें घर से निकाल दिया. उन्होंने कहा, "मानव मुझे खुशी-खुशी घर छोड़कर गए थे. उसी रात उन्होंने यह कदम उठा लिया. उनका वीडियो देखकर मुझे दुख हुआ, लेकिन जो आरोप मुझ पर लगे, वह सच नहीं हैं."

निकिता के अनुसार, मानव ने पहले भी कई बार खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया, "उन्होंने फांसी लगाने की कोशिश की, हाथ काटने की कोशिश की. मैंने ही हर बार उन्हें रोका. आगरा में उनका इलाज भी करवाया. लेकिन इस बार मैं वहां नहीं थी."

ADVERTISEMENT

पुलिस जांच जारी

पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है. मानव के वीडियो और निकिता के बयान के आधार पर सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है. यह घटना न केवल एक व्यक्तिगत दुखद घटना है, बल्कि समाज में पुरुषों और महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक रिश्तों पर चर्चा को मजबूर कर रही है.

ADVERTISEMENT

क्या है पूरा मामला

बता दें, 24 फरवरी 2025 को मानव शर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. मौत से पहले बनाए गए 6 मिनट 57 सेकंड के वीडियो में मानव भावुक नजर आए. वीडियो में उन्होंने अपनी पत्नी निकिता पर प्रताड़ना और चरित्रहीनता के गंभीर आरोप लगाए. फंदा गले में डालते हुए मानव ने कहा, "मैं तो चला जाऊंगा, लेकिन मर्दों के बारे में सोचो. मर्द बहुत अकेले हैं, कोई उनकी बात नहीं करता." इसके बाद वे फांसी पर झूल गए. वीडियो में उन्होंने अपने माता-पिता और बहन से माफी मांगते हुए कहा, "पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी… अब मैं विदा ले रहा हूं."

यह भी पढ़ें: 'पापा, मम्मी सॉरी…अब मैं जा रहा हूं', आगरा में अतुल सुभाष जैसा केस, पत्नी से तंग आकर IT मैनेजर ने दी जान?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT