UP: सगाई में एक युवती ने मारी एंट्री और दुल्हन का हाथ पकड़कर बोली- 'ये मेरी गर्लफ्रेंड है'! ये सुन उड़े सबके होश
पहले तो दूल्हे और रिश्तेदारों को लगा कि युवती अपनी फ्रेंड की सगाई में आई है और उससे हंसी-मजाक कर रही है. देखते-देखते दोनों में हाथापाई की नौबत आ गई. झूमाझटकी के बीच रिश्तेदारों ने स्टेज पर जाकर दोनों को एक दूसरे से अलग किया.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां होटल में एक लड़की की सगाई हो रही थी. वो अपने होने वाले दूल्हे के साथ रिंग पहनकर स्टेज पर बैठी थी. मेहमान आशीर्वाद दे रहे थे. बधाईयों का सिलसिला चल रहा था. तभी स्टेज पर एक लड़की चढ़ी. इसे देखते ही दुल्हन के होश फाख्ता हो गए. लड़की होने दुल्हन की तरफ लपकी और झट से उसका हाथ पकड़ लिया.
पहले तो दूल्हे और रिश्तेदारों को लगा कि युवती अपनी फ्रेंड की सगाई में आई है और उससे हंसी-मजाक कर रही है. देखते-देखते दोनों में हाथापाई की नौबत आ गई. झूमाझटकी के बीच रिश्तेदारों ने स्टेज पर जाकर दोनों को एक दूसरे से अलग किया. कोई कुछ समझ पाता तब तक वहां माहौल काफी बिगड़ चुका था. घरातियों के चेहरे उड़े थे और लड़के वालों की जुबान पर सवाल ही सवाल थे. वे पूछ रहे थे ये सब क्या था. युवती अपनी फ्रेंड को जबरन अपने साथ कहां और क्यों लेकर जा रही थी. उसने स्टेज पर आकर दुल्हन से विवाद क्यों किया?
लड़की ने बताई 4 सालों वाले रिलेशन की ये कहानी
इधर विवाद करने वाली युवती ने वहां मौजूद लोगों से बताया कि स्टेज पर दुल्हन के रूप में बैठी युवती उसकी गर्लफ्रेंड है. दोनों एक दूसरे के साथ पिछले 4 सालों से रिलेशन में हैं. इस दौरान दोनों के बीच अप्राकृतिक संबंध भी बनते रहे. अब जब गर्लफ्रेंड शादी कर रही है तो उसकी कथित बॉयफ्रेंड (जो खुद युवती है) को नागवार गुजरने लगा.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
अब ये समस्या ये है कि रिलेशनशिप में एक दूसरे के साथ युवती के ही होने का दावा किया जा रहा है. हम कहानी को आसानी से समझने के लिए दुल्हन को A और उसकी कथित बॉयफ्रेंड युवती को B नाम से संबोधित कर लेते हैं.
युवती B ने बताई कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात
आरोप लगाने वाली युवती ने B ने बताई उसकी मुलाकात युवती A से जो दुल्हन बनी हुई है, कोचिंग सेंटर में हुई. वहां दोनों में एक दूसरे से परिचय हुआ. फिर एक शादी में दोनों साल 2021 में मिली. नजदीकियां बढ़ने लगीं और एक दूसरे के करीब आने लगीं. फिर युवती A के घर युवती B जाने लगी और दोनों के बीच रिलेशन बनने लगे. दोनों लिव-इन में रहने लगीं.
तीन बार टूटी शादी
युवती B ने बताया कि उसकी भी शादी कई बार तय हुई. 3 बार तय हुई शादी हर बार युवती A की वजह से टूटी. इधर A और B दोनों साथ रहकर जिंदगी जीने की कसमें खा रही थीं. इन्हें ये भी डर था कि समाज इस रिश्ते को स्वीकारेगा या नहीं. इन तमाम सवालों के बीच उलझन अभी खत्म नहीं हुई थी कि युवती A का रिश्ता पक्का हो गया. इधर जब B को पता चला कि A उसे छोड़कर शादी कर रही है तो ये बात उसे बेहद नागवार गुजरी. उसने होटल में हो रही सगाई के वक्त पहुंचकर हंगामा किया और कहा कि मेरी शादी तोड़कर ये शादी कैसे कर सकती है.
ADVERTISEMENT
उसने दोनों के बीच रिलेशन के कुछ सबूत भी जुटाए थे. उसने सबूत दिखाया पर दुल्हन बनीं A ने उसे नकार दिया. उसने युवती B के सारे दावे खारिज किए और बोली कि ये बस झूठ बोल रही है.
अलीगढ़ के होटल रूबी में टूट गया रिश्ता
बुलंदशहर की MA पास लड़की का रिश्ता अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र के रहने वाले युवक से तय हुआ था. अलीगढ़ के होटल रूबी में लाखों रुपए खर्च कर रिंग सेरेमनी रखी गई थी. यहां एक युवती ने आकर हंगामा कर दिया और दुल्हन बनी लड़की को लेस्बियन बता दिया. इधर हंगामें के बीच पुलिस का भी आना पड़ा. आखिरकार ये रिश्ता टूट गया.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें:
UP: शादी के स्टेज पर दूल्हे के दोस्त ने की ऐसी हरकत कि मचा बवाल, फिर मंदिर में करानी पड़ी शादी
ADVERTISEMENT