Meerut Murder Case: साहिल शुक्ला के घर की दीवार पर शैतान! सौरभ हत्याकांड से क्या है कनेक्शन?

न्यूज तक

ADVERTISEMENT

मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या करने वाले पत्नी के प्रेमी साहिल के घर में क्या मिला.
मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या करने वाले पत्नी के प्रेमी साहिल के घर में क्या मिला.
social share
google news

Meerut Horror: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सामने आए दिल दहला देने वाला हत्याकांड में एक और चौंकाने वाली कहानी सामने आई है. दरअसल मर्चेंट नेवी में नौकरी करने वाले लंदन से लौटे पति सौरभ राजपूत की निर्ममता से हत्या करने वाली पत्नी मुस्कान रस्तोगी के प्रेमी साहिल शुक्ला के घर से जो पता चला है वह हैरत में डालने वाला है.

दरअसल, इंडिया टुडे की टीम जब साहिल शुक्ला के घर पहुंची तो जो कुछ वहां पर दिखा, वह बेहद डरावना और तंत्र-मंत्र से प्रेरित लग रहा था. साहिल के घर की दीवारों पर शैतान की तस्वीरें मिली हैं. कुछ पोस्टर भी लगे हैं, जिसमें कुछ लिखा हुआ है, वह काला जादू, नकारात्मक शक्तियों से जुड़ी मान्यताओं और उसका प्रतीक माना जाता है.

मारने के बाद सिर और हाथ घर ले गया था साहिल  

इसका अंदाजा इस बात से भी लगता है कि हत्या के बाद साहिल सौरभ का हाथ और सिर काटकर घर ले गया था, जादू-टोना किया और इसके बाद सभी टुकड़े एक ड्रम में भरकर उसे सीमेंट से पाट दिया. बता दें कि साहिल ने अपनी प्रेमिका मुस्कान के साथ मिलकर उसके पति सौरभ की बेहद बेहरमी मार डाला था. मुस्कान की मां और पिता के बयानों के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मृतक के शव को बरामद कर लिया है. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

आरोपी साहिल के घर में क्या मिला.

मेरठ में रुस्तम फिल्म जैसी चौंकाने वाली कहानी, यहां पत्नी ने एक स्टेप बढ़कर कर दिया ये बड़ा कांड

ऐसे हुआ रोंगटे खड़े करने वाले मामले का खुलासा

घटना का खुलासा तब हुआ जब 18 मार्च 2025 को मृतक सौरभ का भाई बबलू ने पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई 5 मार्च से लापता है. बबलू को शक था कि उसके भाई की हत्या उसकी भाभी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने की है. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि मृतक सौरभ लंदन में एक बेकरी में नौकरी करता था और कई महीने में एक बार भारत आता था. पुलिस का कहना है कि सौरभ ने अपने आप को मर्चेंट नेवी में बताया था. इस बीच, उसकी पत्नी मुस्कान के साहिल शुक्ला से प्रेम संबंध बन गए. दोनों ने सौरभ को रास्ते से हटाने की साजिश रच ली.

ADVERTISEMENT

सौरभ के घर में मिला डराने वाला मटेरियल.

पहले नशा दिया, इसके बाद प्रेमी को बुलाकर दी हत्या

4 मार्च की रात मुस्कान ने अपने पति को खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद उसने प्रेमी साहिल को घर बुलाया. दोनों ने मिलकर पहले चाकू से सौरभ के सीने पर वार किया, फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं, शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों ने सौरभ के हाथ काट दिए और अगले दिन पास के बाजार से एक बड़ा प्लास्टिक ड्रम, सीमेंट और रेत खरीद लाए. शव को ड्रम में डालकर उसे सीमेंट और रेत से भर दिया और कमरे में रख दिया.

ADVERTISEMENT

हत्या के बाद शिमला घूमने चला गया प्रेमी युगल

हत्या के बाद आरोपी बेफिक्री से शिमला घूमने चले गए. 17 मार्च की रात जब वे वापस लौटे, तब तक पुलिस मामले की जांच में तेजी ला चुकी थी. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने ड्रम से शव बरामद कर लिया और घटना में इस्तेमाल चाकू व उस्तरा भी जब्त कर लिया.

फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. यह घटना प्रेम संबंधों की अंधी दौड़ में रिश्तों की बर्बादी और अपराध की एक खौफनाक मिसाल बन गई है.

खबर से जुड़ा वीडियो यहां देखें...

इनपुट- मेरठ से हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें: पत्नी ने बेरहमी से पति को मारा, हाथ-गर्दन ले गया प्रेमी; फिर शव के साथ क्या करती रही थी मुस्कान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT