Lucknow पुलिस ने अपार्टमेंट्स में मारा छापा तो विदेशी महिलाएं को देखकर उड़ गए होश, जानिए पूरा मामला
लखनऊ में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 महिलाएं थाईलैंड की महिलाओं को हिरासत में लिया है. ये सभी शक्ति हाइट्स अपार्टमेंट में रह रही थीं. इस मामले में पुलिस ने अपार्टमेंट के मालिक सहित अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 विदेशी महिलाओं को अवैध रूप से रहने के आरोप में हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि ये सभी महिलाएं थाईलैंड की नागरिक हैं और इस समय शक्ति हाइट्स अपार्टमेंट में रह रही थीं. इसमें से किसी के पास भी वैध दस्तावेजों नहीं था. अब इस मामले में पुलिस ने अपार्टमेंट के मालिक सहित अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस ने पकड़ी 11 विदेशी महिलाएं
रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस सूचना मिली थी कि लखनऊ के चिनहट के मल्हौर क्षेत्र स्थित शक्ति हाइट्स अपार्टमेंट में कुछ विदेशी महिलाएं रह रही हैं. ये सभी यहां अवैध रूप से रुकी हुई हैं. सूचना के आधार पर जब पुलिस ने यहां छह अलग अलग अपार्टमेंट्स छापेमारी की तो यहां से 11 विदेशी महिलाएं पकड़ी गईं. इस दौरान जब इनसे फ्लैट के मिलने को लेकर सवाल पूछा गया तो ये कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं. इनमें से सिर्फ एक ही महिला के पास रेंट एग्रीमेंट यानी किराए का समझौता था, जबकि बाकी के पास कोई डाक्यूमेंट्स नहीं मिले.
मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस के अनुसार, अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह से जब महिलाओं के रहने से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो वह किराए के समझौते, विदेशी नागरिकों के रजिस्ट्रेशन से जुड़े ‘फॉर्म C’ और उनके यहां रुकने के कारण से जुड़े अन्य डाक्यूमेंट्स उपलब्ध नहीं करा सका.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
अब इस पूरे मामले में पुलिस ने अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह, एक अन्य व्यक्ति आर्चित और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इन महिलाओं का भारत आने का मकसद क्या था. इसके साथ ही पुलिस इनके अवैध गतिविधि में संलिप्त को लेकर भी पता लगा रही है.
विदेशी नागरिकों पर अब सख्त निगरानी
लखनऊ पुलिस ने इस घटना के बाद शहर में रह रहे विदेशी नागरिकों की सख्त निगरानी करने की योजना बनाई है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर कोई मकान मालिक विदेशी नागरिकों को बिना उचित कानूनी प्रक्रियाओं के किराए पर रहने की अनुमति देता है, तो उसके खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: मोबाइल टावर पर चढ़े युवक ने गर्लफ्रेंड से की ऐसी अजीब डिमांड कि आसपास खड़े लोग भी शर्मा गए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT