Jio का धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 10 रुपये में अधिक देने पर मिलेगा 74GB डेटा और JioHotstar!
NewsTak
09 Apr 2025 (अपडेटेड: Apr 9 2025 5:03 PM)
Jio New Offer: Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए शानदार प्रीपेड प्लान्स लेकर आया है. कंपनी ने दो ऐसे प्लान्स पेश किए हैं, जिनमें सिर्फ 10 रुपये का अंतर है.
ADVERTISEMENT


1/5
|
Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए शानदार प्रीपेड प्लान्स लेकर आया है. कंपनी ने दो ऐसे प्लान्स पेश किए हैं, जिनमें सिर्फ 10 रुपये का अंतर है. लेकिन 10 रुपये ज्यादा खर्च करने पर आपको 74GB अतिरिक्त डेटा और 90 दिन का JioHotstar सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा. ये प्लान्स हैं 899 रुपये और 889 रुपये वाले. अगर आप सोच रहे हैं कि कौन-सा प्लान आपके लिए सही रहेगा, तो आइए दोनों की तुलना करते हैं.


2/5
|
899 रुपये वाला Jio प्लान- यह प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको हर दिन 2GB डेटा और 20GB बोनस डेटा मिलता है. यानी कुल 200GB डेटा. अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा है. हर दिन 100 SMS भी मिलते हैं. खास बात यह है कि 90 दिन के लिए JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. इससे आप IPL 2025 और दूसरी फिल्में-शो देख सकते हैं. JioTV और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है.
ADVERTISEMENT


3/5
|
889 रुपये वाला Jio प्लान- इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है. इसमें हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है. यानी कुल 126GB डेटा. अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा है. रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं. इस प्लान में JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन मिलता है. अगर आपको गाने सुनना पसंद है, तो यह फायदा देगा. JioTV और JioCloud का एक्सेस भी है.


4/5
|
कौन-सा प्लान है बेहतर?- 899 रुपये का प्लान 10 रुपये महंगा है. लेकिन इसमें 6 दिन ज्यादा वैलिडिटी, 74GB ज्यादा डेटा और JioHotstar का 90 दिन का सब्सक्रिप्शन मिलता है. वहीं, 889 रुपये का प्लान सस्ता है. लेकिन इसमें डेटा कम है और वैलिडिटी भी 6 दिन कम है.
ADVERTISEMENT


5/5
|
किसके लिए कौन-सा प्लान सही- अगर आप ज्यादा डेटा यूज करते हैं, जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग या डाउनलोडिंग, तो 899 रुपये का प्लान बेस्ट है. अगर आप गाने सुनना पसंद करते हैं और कम डेटा में काम चला सकते हैं, तो 889 रुपये का प्लान ठीक रहेगा. IPL 2025 और OTT कंटेंट देखने वालों के लिए 899 रुपये का प्लान ज्यादा फायदेमंद है. कुल मिलाकर, 899 रुपये का प्लान वैल्यू फॉर मनी है.
ADVERTISEMENT
