40 गेंदों में शतक, फिर निकाली पर्ची: अभिषेक शर्मा का सेलिब्रेशन देख झूम उठे फैंस, वायरल हुआ वीडियो!

News Tak Desk

• 07:04 PM • 13 Apr 2025

Abhishek Sharma Century: अभिषेक शर्मा ने 40 गेंदों में शानदार शतक जड़ा और पर्ची निकालकर खास अंदाज में जश्न मनाया. उनकी पारी और सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, काव्या मारन के रिएक्शन ने उनके इस पल को और भी यादगार बना दिया.

follow google news
अभिषेक शर्मा का शतक

1/7

|

अभिषेक शर्मा का शतक

अभिषेक शर्मा ने IPL 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में 40 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रच दिया.  इस दौरान उन्होंने कुल 55 गेंदों पर 141 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल थे. 

पर्ची से सेलिब्रेशन

2/7

|

पर्ची से सेलिब्रेशन

अभिषेक शर्मा ने शतक पूरा करने के बाद एक पर्ची निकाल कर खास अंदाज में जश्न मनाया. पर्ची पर लिखा था, "यह ऑरेंज आर्मी के लिए है." उनका यह सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

ट्रेविस हेड का मजेदार कमेंट

3/7

|

ट्रेविस हेड का मजेदार कमेंट

अभिषेक शर्मा के सेलिब्रेशन के दौरान ट्रेविस हेड ने मजे लेते हुए कहा कि वह पर्ची पिछले छह मैचों से अभिषेक की जेब में पड़ी हुई थी. हेड ने खुशी जताई कि आखिरकार इस पर्ची को बाहर निकालने का मौका मिला ही गया.

पंजाब किंग्स को चुनौती

4/7

|

पंजाब किंग्स को चुनौती

IPL के इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन का बड़ा लक्ष्य सेट किया. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की धमाकेदार साझेदारी ने मैच को पूरी तरह से अपनी टीम के पक्ष में कर दिया.

अभिषेक का पहले शतक का जश्न

5/7

|

अभिषेक का पहले शतक का जश्न

अभिषेक शर्मा का आईपीएल में ये पहला शतक था और उन्होंने इसे बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. उनके इस शतक ने सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में  महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 

काव्या मारन की खुशी

6/7

|

काव्या मारन की खुशी

अभिषेक शर्मा के शतक के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने उनकी मां को गले लगा लिया. यह भावुक पल कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे यह शानदार क्षण और भी यादगार बन गया.

अभिषेक शर्मा के जश्न का वायरल वीडियो

7/7

|

अभिषेक शर्मा के जश्न का वायरल वीडियो

अब अभिषेक शर्मा द्वारा पर्ची निकालकर शतक का जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनकी यह शानदार पारी  ने फैंस के दिलों में एक अलग सी जगह बना ली है. 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp