Jharkhand Board Results 10-12th 2025: झारखंड बोर्ड रिजल्ट से पहले आया ये बड़ा अपडेट

NewsTak

08 Apr 2025 (अपडेटेड: Apr 8 2025 6:03 PM)

Jharkhand Board result Update: झारखंड बोर्ड के 10-12वीं के रिजल्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट आ गया है और बहुत जल्द ही लाखों स्टूडेंट्स और उनके परिवार वालों का इंतजार खत्म होने वाला है.

follow google news
1

1/7

|

झारखंड बोर्ड की परीक्षा खत्म होते ही लाखों स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट को लेकर इंतजार कर रहे है. लेकिन अब स्टूडेंट्स का ये इंतजार ज्यादा दिनों का नहीं बचा है.
 

2

2/7

|

झारखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार 7.60 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था जिसमें 10वीं क्लास के 4.20 लाख स्टूडेंट्स तो 12वीं क्लास के लगभग 3.44 लाख स्टूडेंट्स थे. अब रिजल्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट आ गया है.
 

3

3/7

|

सूत्रों की मानें तो इस साल ​JAC (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 20 से 30 अप्रैल के बीच जारी कर सकता है.
 

4

4/7

|

रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही वे newstak.in पर भी रिजल्ट देख सकते हैं. 
 

5

5/7

|

पिछले साल झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल और 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को  जारी किया था. इसे देखते हुए इस साल भी अप्रैल अंत तक रिजल्ट आने के कयास लगाए जा रहे हैं.
 

6

6/7

|

आपको बता दें कि पिछले साल 10वीं बोर्ड में 90.39% स्टूडेंट्स ने पास हुए था जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी थी. वहीं 12वीं बोर्ड में 85.48% स्टूडेंट्स पास हुए थे.
 

7

7/7

|

झारखंड बोर्ड 2024 के 10वीं क्लास में 99.2% के साथ ज्योत्सना ज्योति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था. दूसरे स्थान पर 98.6% के साथ सना संजोरी और 98.4% के साथ करिश्मा कुमारी और सृष्टि सौम्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था.

(फोटो- AI जेनरेटेड), इनपुट- इंटर्न सचिन कुमार
 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp