महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा की फिल्मों में एंट्री, इस बड़े डायरेक्टर ने किया साइन

शुभम गुप्ता

30 Jan 2025 (अपडेटेड: Jan 30 2025 9:51 AM)

मशहूर डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी अगली फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया है. यह फिल्म मणिपुर में हुई घटना पर आधारित होगी, जिसमें मोनालिसा अहम भूमिका निभाएंगी.

follow google news
1.

1/7

|

प्रयागराज की चर्चित मोनालिसा अब जल्द ही फिल्मों में नजर आएंगी.

2.

2/7

|

मशहूर डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी अगली फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया है.

3.

3/7

|

यह फिल्म मणिपुर में हुई घटना पर आधारित होगी, जिसमें मोनालिसा अहम भूमिका निभाएंगी.

4.

4/7

|

मोनालिसा, जो प्रयागराज में सनसनी बन चुकी हैं, अब बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाने जा रही हैं. 

5.

5/7

|

डायरेक्टर सनोज मिश्रा खुद इंदौर के माहेश्वरी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मोनालिसा को अपनी फिल्म में कास्ट करने का फैसला लिया.

6.

6/7

|

मोनालिसा भी इस मौके से बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि वह इस किरदार के लिए पूरी मेहनत करेंगी और फिल्म में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगी. 

7.

7/7

|

सनोज मिश्रा का मानना है कि यह फिल्म समाज को एक नई दिशा देने वाली होगी और इसमें मोनालिसा का रोल अहम रहेगा.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp