3rd AC के टिकट से मिलेगा फर्स्ट 1st AC का मजा, बस इस Trick से टिकट करें बुक

संदीप कुमार

06 Apr 2025 (अपडेटेड: Apr 6 2025 12:28 PM)

Train ticket booking: भारतीय रेलवे की एक स्कीम के तहत यात्रियों को थर्ड एसी (3rd AC) टिकट पर भी फर्स्ट एसी (1st AC) में सफर करने का मौका मिल सकता है, वो भी बिना अतिरिक्त शुल्क के, अगर सीट उपलब्ध हो और ऑप्शन चुना गया हो तो.

follow google news
करोड़ों यात्री करते हैं सफर

1/7

|

भारत में ट्रेन के जरिए हर दिन करोड़ों यात्री सफर करते हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हजारों ट्रेनें चलाता है. इनमें से ज्यादातर यात्री रिजर्वेशन करवा कर एसी और स्लीपर क्लास में यात्रा करना पसंद करते हैं.

3rd AC को 1st AC

2/7

|

लेकिन क्या आप जानते हैं कि थर्ड एसी (3rd AC) की टिकट लेकर भी फर्स्ट एसी (1st AC) में यात्रा की जा सकती है? अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे संभव है. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा बिल्कुल हो सकता है और वो भी बिना पैसे दिए. 

स्पेशल केसेस में फर्स्ट एसी में अपग्रेड

3/7

|

 रेलवे की एक खास योजना के तहत ऐसा संभव है. उनकी इस सुविधा को ऑटोमेटिक अपग्रेडेशन स्कीम कहते हैं. यह एक ऐसी सुविधा है जिसमें आपकी थर्ड एसी टिकट को स्पेशल केसेस में फर्स्ट एसी में अपग्रेड कर दिया जाता है. 

 थर्ड एसी के जगह फर्स्ट एसी में सीट खाली

4/7

|

 मान लीजिए आप कहीं जा रहे हैं और अपने थर्ड एसी की टिकट बुक की है. लेकिन, वह RAC में है. ऐसे में ट्रेन के खुलने से पहले (चलने से पहले) चार्ट बनाते वक्त, अगर थर्ड एसी के जगह फर्स्ट एसी में सीट खाली होती है.

फर्स्ट एसी के सफर का आनंद

5/7

|

तो ऐसे में रेलवे आपकी टिकट को अपग्रेड कर फर्स्ट एसी में बदल सकता है. खास बात ये है कि इस स्कीम के तहत रेलवे आपसे कोई एक्स्ट्रा पैसा भी नहीं लेता है. यानी आप थर्ड एसी का किराया देकर फर्स्ट एसी के सफर का आनंद ले सकते हैं.

Consider for Auto Upgradation

6/7

|

अगर आप भी रेलवे की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको टिकट बुक करते समय "Consider for Auto Upgradation" वाले ऑप्शन पर  टिक करना होगा. तभी आपकी टिकट ऑटोमेटिक तरीके से अपग्रेड हो सकती है.

सूचना SMS या ईमेल के जरिए

7/7

|

आपको बता दें ऑटो अपग्रेडेशन वाली ये स्कीम सिर्फ कंफर्म या RAC टिकट पर ही लागू होती है. टिकट के अपग्रेड होने पर यात्री को इसकी सूचना SMS या ईमेल के जरिए दी जाती है. वहीं जिन यात्रियों के टिकट वेटिंग लिस्ट में हैं, उनका टिकट अपग्रेड नहीं किया जाता. 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp