सस्ता हुआ Jio Hotstar का Access, कीमत बेहद कम, ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ

NewsTak

05 Apr 2025 (अपडेटेड: Apr 5 2025 1:00 PM)

IPL सीजन को देखते हुए रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक धांसू प्लान लाया है जिससे कि वे आईपीएल आराम से देख सकेंगे.

follow google news
1

1/7

|

IPL सीजन को देखते हुए रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक धांसू प्लान लाया है जिससे कि वे आईपीएल आराम से देख सकेंगे.
 

2

2/7

|

इस प्लान के तहत यूजर्स को मिल रहा है तीन महीने यानी 90 दिनों का सब्सक्रिप्शन जिसमें वो जियो हॉटस्टार का लुफ्त उठा सकेंगे.
 

3

3/7

|

इस प्लान के लिए आपको देने पड़ेंगे सिर्फ 100 रुपए जो कि एक डेटा वाउचर है जिसमें मिलेगा 5GB हाइस्पीड डेटा 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ.
 

4

4/7

|

100 रुपए का डेटा वाउचर रिचार्ज मोबाइल और टीवी दोनों पर ही 4K रिजॉल्यूशन तक कंटेंट स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है.
 

5

5/7

|

ध्यान देने वाली बात ये है कि इस डेटा वाउचर को यूज करने के लिए आपके पास एक एक्टिव रिजार्ज होना चाहिए और कुछ अन्य शर्तें भी है.
 

6

6/7

|

इस प्लान की खास बात ये है कि आप किसी भी दूसरे प्लान के साथ भी एक्टिव रख सकते हैं और बिना किसा रुकावट के जियो हॉटस्टार का लुफ्त उठा सकते हैं.
 

7

7/7

|

हालांकि लंबे स्ट्रीमिंग सेशंस के लिए Jio का ₹195 वाला क्रिकेट डेटा पैक बेस्ट है, जिसमें 90 दिनों के Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ 15GB डेटा मिलता है.
 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp