महाशिवरात्रि पर भूलकर भी ना करें ये 5 मिस्टेक..वरना भुगतना पड़ेगा बुरा अंजाम!
NewsTak
23 Feb 2025 (अपडेटेड: Feb 23 2025 2:11 PM)
Maha Shivratri Mistakes: ज्योतिर्विदों के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन कुछ गलतियों से बचना जरूरी है ताकि पूजा का पूरा फल मिले. महाशिवरात्रि के दिन भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये 5 मिस्टेक...
ADVERTISEMENT


1/8
|
महाशिवरात्रि कब: हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. इस बार यह पर्व 26 फरवरी 2025, बुधवार को होगी.


2/8
|
महाशिवरात्रि का महत्व: मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. भक्त रात में जागरण कर शिव-पार्वती की पूजा करते हैं. ज्योतिर्विदों के अनुसार, इस दिन कुछ गलतियों से बचना जरूरी है ताकि पूजा का पूरा फल मिले.
ADVERTISEMENT


3/8
|
शिवलिंग पर कांसे के बर्तन का प्रयोग न करें: शिवलिंग पर दूध या जल चढ़ाते समय कांसे के बर्तन का इस्तेमाल अशुभ माना जाता है.


4/8
|
काले वस्त्रों से परहेज: पूजा के दौरान काले रंग के कपड़े पहनने से बचें, यह शुभ नहीं माना जाता.
ADVERTISEMENT


5/8
|
तामसिक भोजन से दूरी: मांस, मदिरा, प्याज, लहसून और अन्य तामसिक भोजन का सेवन न करें.


6/8
|
इन फूलों को न चढ़ाएं: शिवलिंग पर तुलसी, केतकी, कमल और कनेर के फूल चढ़ाना वर्जित है. साथ ही सिंदूर और श्रृंगार भी न लगाएं.
ADVERTISEMENT


7/8
|
काले तिल और टूटे चावल से बचें: शिवलिंग पर काले तिल या टूटे हुए चावल अर्पित न करें, यह अशुभ माना जाता है.


8/8
|
शांत माहौल बनाए रखें- घर में शांति रखें और किसी से विवाद या लड़ाई-झगड़ा न करें.
ADVERTISEMENT
