सारा तेंदुलकर ने दिग्गज क्रिकेटर की बेटी के साथ किया सैर-सपाटा, सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें

News Tak Desk

19 Apr 2025 (अपडेटेड: Apr 19 2025 4:55 PM)

सारा तेंदुलकर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की ट्रिप पर गईं थी. उनके इंस्टाग्राम की पोस्ट में उनको मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. उनके कूल लुक वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं.

follow google news
Sara tendulkar.

1/5

|

सारा तेंदुलकर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की ट्रिप पर गईं थी. उनके इंस्टाग्राम की पोस्ट में उनको मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.  उनके कूल लुक वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं. 

sara tendulkar

2/5

|

सारा को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन के साथ देखा गया. दोनों ने खूब सैर-सपाटा किया और वेकेशन को जी भरकर एंजॉय किया. एक तस्वीर में वे कार के डैशबोर्ड पर रखे फ़ोन कैमरे की मदद से मिरर सेल्फी लेते हुए देखी जा रही हैं. 

sara tendulkar

3/5

|

माना जा रहा है कि डैशबोर्ड पर फोन को चुइंगम से चिपकाया गया था जिससे वो नीचे न गिरे. इसमें सारा और ग्रेस दोनों ही खूबसूरत दिख रही हैं. 

sara tendulkar

4/5

|

बताया जा रहा है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ऑस्ट्रेलियन ट्रिप के दौरान क्वींसलैंड और ब्रिस्बेन की लंबी ड्राइव पर गई थीं. 

sara tendulkar

5/5

|

ध्यान देने वाली बात है कि सारा 'विजिट ब्रिस्बेन' की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं. सारा को अक्सर फ्रेंड्स के साथ एंजॉय करते और पार्टी करते हुए देखा जाता है. सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपनी तस्वीरों के चलते काफी चर्चा में रहती हैं. इनपुट: न्यूज तक में इंटर्नशिप कर रहे परम सांगवान. 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp