वों 12 गेंदें, जिससे स्टार्क ने पलट दी दिल्ली की बाजी, जब कोटला में लौटी सुपर ओवर की सनसनी
न्यूज तक
17 Apr 2025 (अपडेटेड: Apr 17 2025 4:53 PM)
आईपीएल में 2021 के बाद पहली बार सुपर ओवर का रोमांच देखने को मिला, जब फिरोजशाह कोटला मैदान में दर्शकों की सांस रोक देने वाले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हरा दिया. 20 ओवर के मैच में दोनों टीमें 188-188 रन बनाकर टाई पर रही थीं.
ADVERTISEMENT


1/9
|
1453 दिनों बाद लौटा सुपर ओवर का रोमांच, दिल्ली बनी बादशाह
आईपीएल के इतिहास में लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर सुपर ओवर की वापसी हुई. 2021 के बाद पहली बार किसी मुकाबले ने दर्शकों की सांसें थाम दीं. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मैच नंबर 32 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने 188-188 रन बनाकर मुकाबला टाई कर दिया, जिसके बाद मैच सुपर ओवर तक गया. फोटो/IPL ऑफिशियल


2/9
|
क्या होता है सुपर ओवर?
जब किसी टी20 मैच में दोनों टीमें बराबर रन बनाती हैं, तो मैच का फ़ैसला सुपर ओवर से किया जाता है. इसमें दोनों टीमों को एक-एक ओवर खेलने का मौका मिलता है. जो टीम ज़्यादा रन बनाए, वही विजेता होती है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाज़ी की, क्योंकि वे नियमित पारी में दूसरी बल्लेबाज़ी करने वाली टीम थीं. हर टीम को सिर्फ दो विकेट मिलते हैं, और अगर दोनों गिर गए, तो इनिंग वहीं खत्म मानी जाती है. फोटो/IPL ऑफिसियल
ADVERTISEMENT


3/9
|
स्टेडियम में हर शॉट पर बढ़ता रहा शोर मीटर...
दिल्ली के घरेलू दर्शक इस रात को कभी नहीं भूलेंगे. हर बाउंड्री पर गूंजते शोर, हर कैच पर मचती हलचल और हर रन पर जलती फ्लैश लाइट ने इस मुकाबले को जीवंत कर दिया. जैसे-जैसे आखिरी ओवर करीब आया, दर्शकों की नजरें घड़ी पर नहीं, हर बॉल पर टिकी हुई थीं.


4/9
|
स्टार्क की जोरदार वापसी, टीम को दिलाई जीत
मिचेल स्टार्क को इस सीजन लेकर काफी सवाल उठे थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया. आखिरी ओवर में 9 रन डिफेंड करना और फिर सुपर ओवर में दो रन आउट करवाना, स्टार्क ने हर बॉल पर कहानी लिखी.
ADVERTISEMENT


5/9
|
राजस्थान की जीत की दहलीज पर लड़खड़ाहट
एक समय लग रहा था कि राजस्थान रॉयल्स आसानी से यह मैच जीत लेगी. यशस्वी जायसवाल और नीतीश राणा ने तेज़ी से रन बटोरते हुए टीम को लक्ष्य के बेहद करीब ला दिया था. लेकिन जैसे ही रफ्तार धीमी हुई, दिल्ली ने वापसी की राह पकड़ ली और मैच बराबरी तक ले गई.


6/9
|
सुपर ओवर में दिल्ली का दबदबा, राहुल-स्टब्स ने कर दी क्लोज़िंग
राजस्थान ने सुपर ओवर में केवल 11 रन बनाए. दिल्ली की ओर से केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज़ पर आए. राहुल ने शुरुआत की और स्टब्स ने आखिरी बॉल पर छक्का जड़कर दिल्ली को जीत दिला दी.
ADVERTISEMENT


7/9
|
दिल्ली का सुपर ओवर में नया रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक कुल 5 सुपर ओवर मुकाबले खेले हैं और इनमें से 4 में जीत दर्ज की है. इस तरह वे आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा सुपर ओवर जीतने वाली टीम बन गई हैं, पीछे छोड़ते हुए पंजाब किंग्स को, जिसने 3 बार जीत दर्ज की है.


8/9
|
इतिहास के पन्नों से: कोटला का रोमांच
आईपीएल 2025 का यह पहला सुपर ओवर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (जिसे अब भी लोग प्यार से 'कोटला' कहते हैं) में खेला गया. 1883 में बने इस मैदान का नाम पहले फ़िरोज़ शाह कोटला था, लेकिन 2019 में इसे पूर्व वित्त मंत्री और डीडीसीए अध्यक्ष अरुण जेटली के सम्मान में बदला गया. दिल्ली क्रिकेट के इतिहास में इस मैदान का एक ख़ास स्थान रहा है, यही वो ज़मीन है जिसने विराट कोहली जैसे सितारों को चमकते देखा.


9/9
|
सिर्फ मैच नहीं, बल्कि फैंस के लिए 'क्रिकेट फिल्म' था ये मुकाबला
यह मुकाबला क्रिकेट नहीं, बल्कि एक स्क्रिप्टेड थ्रिलर जैसी लग रहा था, जहां हर किरदार (खिलाड़ी) ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई. स्टेडियम में बैठे फैंस और टीवी के सामने बैठे दर्शकों को इस मैच ने वो पल दिया जो सालों तक याद रखा जाएगा.
फोटो स्टोरी इनपुट- इंटर्न गितांशी शर्मा
ADVERTISEMENT
