Shukra grah Gochar 2025: 1 अप्रैल से शुक्र की चाल से इन तीन राशि की लाइफ में होगा कमाल

News Tak Desk

19 Mar 2025 (अपडेटेड: Mar 19 2025 2:35 PM)

Shukra grah Gochar 2025: ग्रहों का गोचर कई राशियों के जातकों के जीवन पर प्रभाव डालते हैं. कुछ प्रभाव सकारात्मक होते हैं कुछ नकारात्मक.

follow google news
Shukra grah Gochar 2025

1/5

|

ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह का बेहद खास महत्व है. कहते हैं जिस राशि के जातकों पर शुक्र मेहरबान हो जाते हैं उनके जीवन में मौज ही मौज रहती है. सूर्य मेहरबान होते हैं तो जातक में आत्मविश्वास बढ़ता है. उसके शत्रु उससे डरते हैं और समाज में सम्मान भी मिलता है. शनि कर्मों का हिसाब-किताब कर देते हैं. शनि की वक्र दृष्टि पड़ी तो जातक के जीवन में उथल-पुथल मच जाती है. 

Shukra grah Gochar 2025

2/5

|

शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन होने जा रहा है. 1 अप्रैल को तड़के सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर शुक्र भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. शुक्र के इस नक्षत्र परिवर्तन का लाभ वृषभ, मकर और कुंभ राशि के जीवन पर पड़ने वाला है. 

Shukra grah Gochar 2025

3/5

|

कुंभ राशि के जातकों के लिए भी शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन खुशियां लेकर आया है. लव लाइफ में खुशियां होंगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. नौकरी में प्रमोश जैसी खबर मिल सकती हैं. बेरोजगार को नौकरी की खुशखबरी मिल सकती है. तरक्की के नए अवसर मिलेंगे. 

Shukra grah Gochar 2025

4/5

|

मकर राशि के जातकों के लिए अप्रैल खुशियों भरा होगा. जीवन साथी का भरपूर सहयोग मिलने के साथ वैवाहिक जीवन काफी मधुर बना रहेगा. आमदनी के सोर्स डवलप हो सकते हैं. मकान या वाहन खरीदने जैसी बातें घर के सदस्यों में ऊर्जा का संचार करेगी. परिवार में शुभ समाचार भी मिल सकता है. 

Shukra grah Gochar 2025

5/5

|

बात हम वृषभ राशि की कर लें तो इनके जीवन में सुख-समृद्धि के योग बन रहे हैं. कार्यक्षत्र में मान-सम्मान मिलने के साथ घर में नई वस्तु (जो महंगी हो सकती है) के आगमन का भी योग बन रहा है. नए काम की शुरूआत में लाइफ पार्टनर का सहयोग भी मिलेगा. निवेश पर शानदार लाभ के योग बन रहे हैं. कुल मिलाकर वृषभ राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना खुशखबरी लेकर आ रहा है. 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp