सूर्य ग्रहण के साथ शनि अमावस्या का खास संयोग, भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां

NewsTak

29 Mar 2025 (अपडेटेड: Mar 29 2025 9:07 AM)

Shani Amavasya with solar eclipse: आज साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण है. इस बार सूर्य ग्रहण और शनि अमावस्या का एक अनोखे संयोग बना है. यह ग्रहण भारतीय समय के अनुसार 29 मार्च 2025 को दोपहर 2:21 बजे शुरू होगा और शाम 6:14 बजे खत्म होगा. इसकी कुल अवधि होगी 3 घंटे 53 मिनट. हालांकि, यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए सूतक काल की चिंता करने की जरूरत नहीं है.

follow google news
1

1/8

|

आज साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण है. इस बार सूर्य ग्रहण और शनि अमावस्या का एक अनोखे संयोग बना है. यह ग्रहण भारतीय समय के अनुसार 29 मार्च 2025 को दोपहर 2:21 बजे शुरू होगा और शाम 6:14 बजे खत्म होगा. इसकी कुल अवधि होगी 3 घंटे 53 मिनट. हालांकि, यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए सूतक काल की चिंता करने की जरूरत नहीं है. फिर भी, शनि अमावस्या और सूर्य ग्रहण के संयोग के कारण कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है. आइए जानते हैं कि इस दिन घर में कौन से 6 काम नहीं करने चाहिए.

2

2/8

|

शनि अमावस्या के दिन होने वाला यह सूर्य ग्रहण दोपहर 2:21 बजे से शुरू होकर शाम 6:14 बजे तक रहेगा. इस दौरान शनि देव मीन राशि में गोचर कर रहे होंगे और अगले ढाई साल तक इसी राशि में रहेंगे. चूंकि यह ग्रहण भारत में visible नहीं होगा, इसलिए सूतक नियम लागू नहीं होंगे. लेकिन इस खास संयोग को ध्यान में रखते हुए कुछ कार्यों से बचना चाहिए.

3

3/8

|

1. इस दिन कोई नया काम शुरू करने से बचें. चाहे वह बिजनेस डील हो, घर का निर्माण हो या कोई बड़ा फैसला, इसे कुछ दिनों के लिए टाल दें. ग्रहण और शनि का प्रभाव नए कार्यों में बाधा डाल सकता है. 

4

4/8

|

2. सूर्य ग्रहण और शनि अमावस्या के दिन शादी, गृह प्रवेश या कोई शुभ कार्य न करें. ज्योतिष के अनुसार, इस समय शुभ कार्यों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.

5

5/8

|

3. इस दिन मांसाहार, शराब या किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन न करें. सादा और सात्विक भोजन करना सबसे अच्छा रहेगा. इससे मन और शरीर दोनों शुद्ध रहेंगे.

6

6/8

|

4. ग्रहण के दिन बाल कटवाना, शेविंग करना या नाखून काटना शुभ नहीं माना जाता. इस समय शरीर की स्वच्छता पर ध्यान दें और स्नान के बाद ही कोई कार्य करें.

7

7/8

|

5. घर में किसी से बहस या लड़ाई न करें. इस दिन नकारात्मकता से दूर रहें, वरना छोटी बातें भी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती हैं. शांति बनाए रखें.
बड़ों का सम्मान करें
 

8

8/8

|

सूर्य ग्रहण और शनि अमावस्या का यह संयोग ज्योतिष में विशेष माना जाता है. शनि देव का प्रभाव इस दिन और मजबूत होगा. इसलिए सावधानी और संयम के साथ दिन बिताना उचित रहेगा. भले ही ग्रहण भारत में न दिखे, लेकिन इसका आध्यात्मिक और ज्योतिषीय महत्व बना रहेगा.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp