29 मार्च को शनि की बदलेगी चाल, इन 4 राशियों के लिए आएगा अच्छा समय

News Tak Desk

26 Mar 2025 (अपडेटेड: Mar 26 2025 11:02 AM)

shani gochar 2025: 29 मार्च 2025 को साल का पहला सूर्य ग्रहण और शनि का मीन राशि में गोचर एक साथ घटित होगा, जो 100 साल बाद बनने वाला एक दुर्लभ संयोग है.

follow google news
1

1/7

|

29 मार्च 2025 को साल का पहला सूर्य ग्रहण और शनि का मीन राशि में गोचर एक साथ घटित होगा, जो 100 साल बाद बनने वाला एक दुर्लभ संयोग है. 

2

2/7

|

इस दिन शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन में प्रवेश करेगा, जिसका प्रभाव लोगों के जीवन और विश्व पर दिखेगा. 

3

3/7

|

ज्योतिष के अनुसार, यह संयोग मिथुन, तुला, धनु और मीन राशि वालों के लिए विशेष रूप से शुभ रहेगा. 

4

4/7

|

मिथुन राशि के जातकों को हर कार्य में सफलता, धन वृद्धि और संपत्ति खरीदने के अवसर मिलेंगे.

5

5/7

|

तुला वालों के अधूरे काम पूरे होंगे और निवेश से लाभ होगा. 

6

6/7

|

धनु राशि के लोगों को कर्ज से मुक्ति, पारिवारिक सुख और आय में वृद्धि का योग बनेगा. 

7

7/7

|

मीन राशि वालों के लिए करियर में तरक्की, नौकरी में पदोन्नति और आर्थिक समृद्धि के संकेत हैं. यह खगोलीय घटना इन राशियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगी.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp