'मैं आरक्षण के खिलाफ नहीं, 50% से ज्यादा करूंगा आरक्षण', राहुल गांधी को फिर क्यों कहनी पड़ी ये बात?

अभिषेक

11 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 11 2024 11:47 AM)

Rahul Gandhi on Reservation: राहुल गांधी कहा था कि, 'जब देश में पुरी तरह से निष्पक्षता आ जाएगी तब आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा.' उनके इस बयान के बाद देश में कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई. बसपा सुप्रीमो मायावती ने तो राहुल गांधी को आरक्षण का विरोधी तक बता दिया.

newstak
follow google news

Rahul Gandhi on Reservation: 'मैं आरक्षण के खिलाफ नहीं, हम आरक्षण को 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ाने जा रहे हैं और मैं यह बात बार-बार कहता रहा हूं.' ऐसा क्या हुआ कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ये बातें कहनी पड़ी? दरअसल राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका में हैं. इस दौरान वो कई यूनिवर्सिटीज में छात्रों से बातचीत का रहे है. इसी कड़ी में सोमवार को यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जटाउन में उन्होंने आरक्षण को लेकर एक बड़ी बात कही थी.

यह भी पढ़ें...

राहुल गांधी कहा था कि, 'जब देश में पुरी तरह से निष्पक्षता आ जाएगी तब आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा.' उनके इस बयान के बाद देश में कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई. बसपा सुप्रीमो मायावती ने तो राहुल गांधी को आरक्षण का विरोधी तक बता दिया. हालांकि अब राहुल गांधी ने उनकी बात को गलत तरीके से उद्धृत करने की बात कही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

पहले जानिए राहुल गांधी ने आखिर कहा क्या था?

जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में राहुल गांधी ने भारतीय प्रशासनिक प्रणाली बात बात करते हुए कहा था कि, अगर आप भारत में दलितों, आदिवासियों और ओबीसी को जोड़ दें तो ये देश की कुल आबादी का 73 फीसदी हिस्सा बनते हैं. वहीं अगर आप भारत सरकार में प्रमुख वित्तीय निर्णय लेने वाले 70 नौकरशाहों को देखें तो उन 70 लोगों में से एक आदिवासी, तीन दलित और तीन ओबीसी और अल्पसंख्यक हैं. यानी की भारत सरकार में 90 फीसदी लोगों की पहुंच 10 फीसदी से भी कम पदों तक है जो यह निर्धारित करते हैं कि वित्त और धन कैसे खर्च किया जाएगा. 

इसके बाद उन्होंने इसमें सुधार को लेकर कहा कि, 'आरक्षण ही एकमात्र साधन नहीं है. अन्य साधन भी हैं, लेकिन हमें आरक्षण खत्म करने के बारे में तभी सोचना चाहिए जब भारत एक निष्पक्ष स्थान बन जाए. हालांकि ऐसा करने के लिए भारत अभी कोई उचित स्थान नहीं है. राहुल गांधी के इसी बयान को लेकर सोशल मीडिया सहित हर जगह तरह-तरह की बातें चल रही है. 

राहुल के बयान पर मायावती ने बोला हमला

राहुल गांधी एक आरक्षण खत्म करने वाले बयान को लेकर मायावती ने लिखा कि, 'केन्द्र में लम्बे समय तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया और ना ही देश में जातीय जनगणना कराने वाली यह पार्टी अब इसकी आड़ में सत्ता में आने के सपने देख रही है. उन्होंने आगे कहा अब राहुल गांधी के इस नाटक से सर्तक रहें जिसमें उन्होंने विदेश में यह कहा है कि भारत जब बेहत्तर स्थिति में होगा तो हम SC, ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे.  इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस वर्षों से इनके आरक्षण को खत्म करने के षडयंत्र में लगी है. 

राहुल गांधी ने कहा- '50 फीसदी से ज्यादा करेंगे आरक्षण'

बीते दिन मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, 'कल किसी ने मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं. उन्होंने कहा हम सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व को लेकर जो कह रहे हैं वह सिर्फ आरक्षण के विचार से अलग है. हम इस समस्या की व्यापकता समझना चाहते हैं कि क्या हो रहा है और फिर इसे ठीक करने के लिए नीतियों की एक श्रृंखला लागू करें, जिनमें आरक्षण भी उनमें से एक है. राहुल गांधी ने कहा, 'हम आरक्षण को 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ाने जा रहे हैं. मैं यह बात बार-बार कहता रहा हूं और कभी भी आरक्षण के खिलाफ नहीं रहा हूं.'

    follow google newsfollow whatsapp