राहु-शनि का महासंयोग, 18 साल बाद इन राशियों के सितारे होंगे बुलंद!

NewsTak

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

Shani-Rahu Yuti 2025: वैदिक ज्योतिष की दुनिया में ग्रहों की चाल और उनकी युतियां हमेशा चर्चा का विषय रहती हैं. ये खगोलीय घटनाएं न सिर्फ इंसानी जिंदगी को प्रभावित करती हैं, बल्कि देश-दुनिया पर भी गहरा असर डालती हैं. 

2

2/7

ताजा खबर यह है कि 18 साल बाद छाया ग्रह राहु और कर्मफलदाता शनि एक खास मुलाकात के लिए तैयार हैं. राहु पहले से ही मीन राशि में मौजूद हैं, और 29 मार्च 2025 को शनि ने भी मीन राशि में कदम रख दिया है. इस मिलन से मीन राशि में एक दुर्लभ महासंयोग बन गया है. 

3

3/7

ज्योतिषियों का मानना है कि इस युति से कुछ राशियों के सितारे बुलंद होंगे. धन की बारिश, करियर में उछाल और सामाजिक प्रतिष्ठा में इजाफा इनके लिए तय माना जा रहा है. तो चलिए, जानते हैं कि ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं और इनके लिए क्या खास होने वाला है.

4

4/7

धनु राशि: धनु राशि वालों के लिए राहु और शनि का यह संयोग खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है. गोचर कुंडली में यह युति आपके चौथे भाव में बन रही है, जो सुख-सुविधाओं का घर माना जाता है. ऐसे में आपके पास नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. अगर आप रियल एस्टेट, जमीन-जायदाद या प्रॉपर्टी से जुड़े कारोबार में हैं, तो मुनाफे की बड़ी उम्मीद रखें. मां के साथ आपके रिश्ते और मजबूत होंगे. 

5

5/7

मिथुन राशि: मिथुन राशि के लोगों के लिए यह महासंयोग करियर में नई ऊंचाइयां छूने का मौका ला रहा है. गोचर कुंडली में यह युति आपके दसवें भाव में बन रही है, जो नौकरी और कारोबार का क्षेत्र है. बेरोजगार लोगों के लिए जॉब के दरवाजे खुल सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को सैलरी में बढ़ोतरी या प्रमोशन की खुशखबरी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में सकारात्मक बदलाव होंगे.

6

6/7

वृष राशि: वृष राशि वालों, तैयार हो जाइए, क्योंकि राहु और शनि की यह जोड़ी आपके लिए धन का खजाना खोलने वाली है. गोचर कुंडली में यह संयोग आपके ग्यारहवें भाव में बन रहा है, जो आय और लाभ का घर है. इस दौरान आपकी कमाई में जबरदस्त इजाफा हो सकता है. आत्मविश्वास चरम पर रहेगा, जिससे आप हर मुश्किल को आसानी से पार कर लेंगे. निवेश करने का प्लान है? यह समय इसके लिए बिल्कुल सही है.

7

7/7

क्या है इस संयोग की खासियत? राहु जहां भौतिक सुख, महत्वाकांक्षा और अचानक बदलाव का कारक है, वहीं शनि मेहनत, अनुशासन और लंबे समय तक चलने वाले परिणामों का प्रतीक है. इन दोनों का मीन राशि में मिलन 18 साल बाद हो रहा है, जो इसे बेहद खास बनाता है. यह संयोग कुछ राशियों के लिए अप्रत्याशित लाभ और स्थायी सफलता का वादा करता है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp