घर में गलत जगह पर लगी घड़ी बिगाड़ सकती है आपका भाग्य, जानें सही वास्तु नियम
Astro Gyan: क्या आपके घर में लगी घड़ी सही दिशा में है? वास्तुशास्त्र के अनुसार, दीवार पर लगी घड़ी न सिर्फ समय बताती है, बल्कि आपके जीवन पर भी गहरा प्रभाव डाल सकती है. अगर यह गलत दिशा में लगी हो तो यह दुर्भाग्य, नुकसान और तरक्की में रुकावट का कारण बन सकती है.
ADVERTISEMENT

Astro Gyan: क्या आपके घर में लगी घड़ी सही दिशा में है? वास्तुशास्त्र के अनुसार, दीवार पर लगी घड़ी न सिर्फ समय बताती है, बल्कि आपके जीवन पर भी गहरा प्रभाव डाल सकती है. अगर यह गलत दिशा में लगी हो तो यह दुर्भाग्य, नुकसान और तरक्की में रुकावट का कारण बन सकती है. वहीं, सही दिशा में रखी घड़ी आपके लिए सफलता और सकारात्मक ऊर्जा के दरवाजे खोल सकती है. आइए जानते हैं घड़ी से जुड़े वास्तु के कुछ आसान और महत्वपूर्ण नियम, जिन्हें अपनाकर आप अपने भाग्य को बेहतर बना सकते हैं.
इन दिशाओं में भूलकर भी न लगाएं घड़ी
वास्तुशास्त्र में कुछ दिशाओं को घड़ी लगाने के लिए अशुभ माना गया है. पहली है दक्षिण दिशा (South Direction). इसे यम की दिशा कहा जाता है, और यहां घड़ी लगाने से जीवन में ठहराव और प्रगति में बाधाएं आ सकती हैं. यह दिशा घर के मुखिया की सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकती है.
दूसरी दिशा है पश्चिम दिशा (West Direction). यह समय के "काल" से जुड़ी है और सूर्य के डूबने की दिशा होने के कारण यहां घड़ी लगाने से वैवाहिक जीवन में परेशानियां और समय का नुकसान हो सकता है. इसके अलावा, घर के मुख्य दरवाजे (Main Gate) के ऊपर घड़ी लगाना भी वर्जित है. ऐसा करने से तनाव बढ़ता है और बाहर निकलते समय नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ सकता है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
टूटी या बंद घड़ी से रहें सावधान
वास्तु के अनुसार, घर में कभी भी टूटी या बंद पड़ी घड़ी नहीं रखनी चाहिए. ऐसी घड़ियां नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं और सकारात्मकता को कम करती हैं. इससे घर में अशांति और परेशानियां बढ़ सकती हैं. अगर आपके घर में ऐसी घड़ी है, तो उसे तुरंत हटा दें.
सही दिशा में घड़ी लगाएं, मिलेगा लाभ
वास्तुशास्त्र में घड़ी के लिए कुछ शुभ दिशाएं बताई गई हैं. पूर्व दिशा (East Direction) में घड़ी लगाने से घर का माहौल शुभ और प्यार भरा रहता है. उत्तर दिशा (North Direction) में लगी घड़ी परिवार के सदस्यों के लिए नए अवसर और प्रगति लाती है. वहीं, उत्तर-पूर्व दिशा (Northeast Direction) में घड़ी रखने से धन हानि से बचाव होता है. इन दिशाओं में घड़ी लगाकर आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.
ADVERTISEMENT
घड़ी का आकार और रंग भी है महत्वपूर्ण
वास्तु के अनुसार, घड़ी का आकार और रंग भी मायने रखता है. हमेशा गोल या अंडाकार घड़ी चुनें, क्योंकि चौकोर घड़ियां अशुभ मानी जाती हैं. पृथ्वी और समय दोनों गोल हैं, इसलिए गोल घड़ी सकारात्मकता लाती है. रंग के मामले में काले रंग की घड़ी से बचें. इसके बजाय लाल, गोल्डन, पीला या सफेद रंग की घड़ियां चुनें. साथ ही, घड़ी के पॉइंटर्स नुकीले नहीं होने चाहिए और इसकी आवाज सौम्य व मधुर होनी चाहिए.
ADVERTISEMENT
छोटे बदलाव, बड़ा असर
घड़ी एक छोटी-सी वस्तु लगती है, लेकिन वास्तुशास्त्र के अनुसार यह आपके भाग्य को प्रभावित करने की ताकत रखती है. गलत जगह लगी घड़ी तरक्की में रुकावट, स्वास्थ्य समस्याएं और पारिवारिक तनाव का कारण बन सकती है. वहीं, सही दिशा, आकार और रंग की घड़ी आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि ला सकती है. तो आज ही अपने घर की घड़ी की स्थिति जांचें और जरूरी बदलाव करें, ताकि आपका समय हमेशा अच्छा बना रहे.
वास्तु से बदलें अपनी किस्मत
वास्तुशास्त्र जीवन को सरल और सफल बनाने का एक प्रभावी तरीका है. घड़ी जैसे रोजमर्रा के सामान को सही ढंग से इस्तेमाल करके आप नकारात्मकता को दूर कर सकते हैं और अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं. इन आसान वास्तु टिप्स को अपनाएं और देखें कैसे आपका भाग्य चमक उठता है!
ADVERTISEMENT