Pahalgam terror attack: PM मोदी 24 अप्रैल को आएंगे बिहार, हमले पर आ सकता है पहला रिएक्शन!
अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने कानपुर दौरा रद्द कर दिया है. वो अब 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी जिले में जा रहे हैं. यहां हमले पर उनका पहला रिएक्शन आ सकता है.
ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के बाद कानपुर दौरा रद्द कर दिया है. यहां पीएम मोदी मेट्रो के दूसरे चरण का उद्घाटन करने वाले थे. वे अब कल यानी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी जिले में जाएंगे. यहां राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर बिहार में 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे. माना जा रहा है कि लोगों को संबोधित करने के दौरान पहलगाम हमले पर पीएम मोदी का पहला रिएक्शन आ सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो भारत रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी गुरुवार को करीब 11:45 बजे मधुबनी पहुंचेंगे. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. वे यहां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को मान्यता देते हुए राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार भी देंगे.
प्रधानमंत्री बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ में लगभग 340 करोड़ रुपये की लागत से रेल अनलोडिंग सुविधा वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे. इससे आपूर्ति चेन को वस्थित करने और थोक एलपीजी परिवहन की क्षमता में सुधार करने में मदद मिलेगी. क्षेत्र में बिजली के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी 1,170 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के तहत बिहार में बिजली क्षेत्र में 5,030 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.
यह भी पढ़ें...
प्रधानमंत्री सहरसा और मुंबई के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस, जयनगर और पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल और पिपरा और सहरसा तथा सहरसा और समस्तीपुर के बीच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. वह सुपौल पिपरा रेल लाइन, हसनपुर बिथान रेल लाइन और छपरा और बगहा में दो 2-लेन रेल ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे. वह खगड़िया-अलौली रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत बिहार के 2 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि के तहत लगभग 930 करोड़ रुपये का लाभ वितरित करेंगे. प्रधानमंत्री पीएमएवाई-ग्रामीण के 15 लाख नए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी सौंपेंगे और देश भर के 10 लाख पीएमएवाई-जी लाभार्थियों को किस्तें जारी करेंगे. वह बिहार में 1 लाख पीएमएवाई-जी और 54,000 पीएमएवाई-यू घरों के गृह प्रवेश के अवसर पर कुछ लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे.
यह भी पढ़ें: