दरभंगा में PM मोदी का पैर छूने लगे बिहार के CM नीतीश कुमार, वीडियो हुआ वायरल

बृजेश उपाध्याय

ADVERTISEMENT

तस्वीर: न्यूज तक.
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी नीतीश कुमार कर चुके हैं ऐसी कोशिश.

point

तब विपक्ष के नेता ने कहा था- नीतीश कुमार ने बिहार को शर्मसार कर दिया.

बिहार में बुधवार को कुछ ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा. दरअसल बिहार में एक मंच पर दिग्गज नेताओं के बीच सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी मौजूद थे. इस दौरान अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मोदी का पैर छूने के लिए झुके. हालांकि पीएम मोदी ने उन्हें पैर छूने से रोक लिया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दरभंगा में एक सरकारी कार्यक्रम में पहुंचे. यहां बिहार के लोगों को उन्होंने 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में AIIMS समेत स्वास्थ्य, सड़क, रेल से जुड़ी 25 विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन, शिलान्यास, लोकार्पण हुआ. 

मंच पर मौजूद थे ये दिग्गज

इस दौरान कार्यक्रम में मंच पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, नित्यानंद राय, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के अलावा दूसरे दिग्गज मौजूद थे. इस दौरान नीतीश कुमार पीएम मोदी की तरफ बढ़े और अचानक पैर छूने लग गए. पीएम मोदी ने उन्हें पैर छूने से रोक लिया और उनका अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद वे पीएम मोदी के बगल में लगी कुर्सी पर बैठ गए. 

ADVERTISEMENT

इससे पहले भी पैर छूने की कर चुके हैं कोशिश

ये पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का पैर छूने की कोशिश की है. इससे पहले भी वे ऐसा कर चुके हैं और आलोचनाओं के शिकार भी हो चुके हैं. इससे पहले दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक में भी बिहार के सीएम ने पीएम मोदी का पैर छूना चाहा था पर मोदी ने उन्हें रोक लिया था. नीतीश के इस कृत्य पर बिहार के विपक्षी नेता सीएम पर जमकर हमलावर रहे थे. जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर ने तो यहां तक कह दिया था कि नीतीश कुमार ने मोदी के पैर छूकर बिहार को शर्मसार किया है.

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें:  

ADVERTISEMENT

क्या बिहार में भी टल जाएगा उपचुनाव? जनसुराज ये मांग लेकर पहुंची सुप्रीम कोर्ट
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT