लालू यादव ने नीतीश को दिया ऑफर? तेजस्वी ने बता दी पूरी बात
बिहार की राजनीति में एक बार फिर से सरगर्मी बढ़ गई है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए महागठबंधन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार के साथ किसी भी तरह का गठबंधन नहीं होगा.
ADVERTISEMENT

बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ किया कि अब कोई भी गठबंधन नहीं होगा, बल्कि सीधे चुनाव होंगे.
तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद यादव के हालिया बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पिता का एक अलग अंदाज है, लेकिन अब बिहार की जनता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहती. उन्होंने आरोप लगाया कि बीते 20 सालों में कभी भाजपा ने, तो कभी उन्होंने खुद नीतीश कुमार को संभाला, लेकिन अब यह सिलसिला खत्म हो चुका है.
युवाओं और रोजगार का मुद्दा
तेजस्वी यादव ने बिहार की युवा आबादी का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में 19 से 25 साल के युवाओं की संख्या लगभग 58-59% है. उन्होंने दावा किया कि 2020 के चुनाव में युवाओं का समर्थन उनके साथ था और इस बार भी युवा, महिलाएं, गरीब, बुजुर्ग, बुद्धिजीवी और हर वर्ग का समर्थन महागठबंधन के साथ है.
उन्होंने अपनी सरकार के 17 महीनों के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि उन्होंने शिक्षा, खेल, पर्यटन और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े फैसले लिए. उन्होंने बताया कि 700 से अधिक डॉक्टरों को गैरहाजिरी के कारण बर्खास्त किया गया, मुफ्त दवाओं की संख्या बढ़ाई गई, और शिक्षकों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की गई.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
नीतीश कुमार पर तीखा हमला
इस दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी राजनीति 2005 में अटक गई है और वे अब निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ रिटायर्ड अधिकारी सरकार पर हावी हैं और वही बिहार की तिजोरी को खाली कर रहे हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि अब नीतीश कुमार के बेटे को राजनीति में लाने की चर्चाएं हो रही हैं. इस पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी आ सकता है, लेकिन बिहार को एक स्पष्ट और निर्णायक नेतृत्व की जरूरत है.
"सीधे चुनाव होगा" - तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने यह साफ कर दिया कि अब महागठबंधन में कोई वापसी नहीं होगी और अगला फैसला सीधे जनता के हाथों में होगा. उन्होंने दावा किया कि उनके पास बिहार के विकास के लिए स्पष्ट रोडमैप है और जनता इस बार महागठबंधन को सत्ता सौंपेगी.
ADVERTISEMENT
यहां देखें पूरा वीडियो :
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT