नीतीश कुमार अचानक दिल्ली रवाना, बिहार में सियासी हलचल तेज, एक दिन पहले नड्डा से भी मिले

आशीष अभिनव

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. नीतीश कुमार का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. वो दिल्ली में कई राजनीतिक हस्तियों से मुलाकात कर सकते हैं. सीएम नीतीश का ये दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब बिहार में बाढ़ की स्थिति बेकाबू है. सीएम नीतीश यहां इस मुद्दे पर भी केंद्र सरकार से बात भी कर सकते हैं. 

चुनाव पर भी चर्चा संभव 

सीएम नीतीश कुमार यहां एनडीए के नेताओं से मिल सकते हैं और चुनाव पर भी चर्चा कर सकते हैं. बिहार में अगले साल विधानसभा के चुनाव हैं इसे देखते हुए सीएम नीतीश का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना पहुंचे थे और संगठन की मजबूती पर जोर दिया था. इसके ठीक एक दिन बाद नीतीश कुमार के ये दौरा बड़े संकेत की तरफ इशारा करते हैं. 

पार्टी की तरफ आधिकारिक बयान नहीं 

वहीं, पार्टी की तरफ सीएम नीतीश दिल्ली दौरे पर क्यों गए हैं इसको लेकर कोई बयान नहीं है. देखना दिलचस्प होगा कि सीएम दिल्ली में किन नेताओं से मुलाकात करते हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT