दिल्ली में केजरीवाल को मात देने के लिए BJP की का खास प्लान, उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर आया ये अपडेट

ललित यादव

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनावों की गहमागहमी शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है तो वहीं कांग्रेस ने भी अपने 21 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. लेकिन बीजेपी ने अभी तक एक भी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. दिल्ली में आम आदमी केजरीवाल के चेहरे पर चुनावी मैदान में है तो कांग्रेस पार्टी के सिंबल के साथ चुनावी मैदान में है, 

वहीं सूत्रों के मुताबिक बीजेपी भी मुख्यमंत्री के चेहरे के बैगर चुनावी मैदान में उतरेगी. वहीं उम्मीदवारों की घोषणा भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद जारी होने की उम्मीद है, जो जल्द ही होने वाली है.

सहयोगी दलों को भी सीटें

सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एनडीए के सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को भी कुछ सीटें दी जाएंगी. सीट बंटवारे पर अभी अंतिम सहमति नहीं बनी है. सूत्रों के अनुसार, चिराग पासवान और नीतीश कुमार दोनों की पार्टियां दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

दूसरी ओर, कांग्रेस और आप ने प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम पहले ही जारी कर दिए हैं. सभी की निगाहें नई दिल्ली सीट के लिए भाजपा के उम्मीदवार पर होंगी, जहां आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का मुकाबला दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित से है.

इससे पहले, वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने इंडिया टुडे टीवी के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि पार्टी उन्हें केजरीवाल और दीक्षित के खिलाफ मैदान में उतारने की इच्छुक है. प्रवेश वर्मा ने कहा, "लोगों ने 11 साल तक केजरीवाल पर भरोसा किया और उन्हें नई दिल्ली से वोट दिया, लेकिन उन्होंने उन्हें धोखा दिया. लोग उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार हैं और यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी जमानत भी जब्त हो जाए."

ADVERTISEMENT

जल्द होगी CEC बैठक

बता दें आप के कई नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं. सूत्रों ने यह भी कहा कि बीजेपी कुछ दलबदलुओं को टिकट दे सकती है.  18 दिसंबर को भाजपा ने अपनी राज्य चुनाव समिति की घोषणा की, जिसमें मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, अरविंदर सिंह लवली और वीरेंद्र सचदेवा सहित 21 प्रमुख सदस्य शामिल हैं. संसद में अमित शाह के कक्ष में हुई एक महत्वपूर्ण कोर ग्रुप बैठक के बाद समिति का गठन किया गया.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT